Khabar Ganga Kinare Ki
Breaking Newsआकस्मिक समाचारआध्यात्मिकउत्तरकाशीउत्तराखंडदिन की कहानीराष्ट्रीयविशेष कवरस्टोरी

ब्रेकिंग:-गंगोत्री धाम में बर्फवारी, 22 अप्रैल को माँ गंगा गंगोत्री धाम में होगी विराजमान।

गंगोत्री धाम में बर्फवारी, 22 अप्रैल को माँ गंगा गंगोत्री धाम में होगी विराजमान ।
रिपोर्ट:- सुभाष बडोनी/उत्तरकाशी.

मौसम विभाग द्वारा जंहा जनपद उत्तरकाशी में बारिश होने कि बात कहीं है. वहीं उत्तरकाशी के गंगोत्री धाम में बर्फवारी देखने को मिल रही है. झाला, सुक्खी सहित हर्षिल में भी बर्फवारी देखने को मिल रही है. वंही दूसरी और निचले पहाड़ी क्षेत्रों में कल रात से लगातार बारिश देखने को मिल रही है।

गंगोत्री धाम के गंगा पुरोहित राजेश सेमवाल ने बताया कि आज गंगोत्री धाम में दिन से काफी बर्फवारी देखने को मिल रही है।
वहीं आने वाले 22 अप्रेल के दिन गंगोत्री धाम के कपाट खुलने जा रहे है।
अभी माँ गंगा कि डोली अपने शीतकाल आवास मुखवा में विराजमान है माँ गंगा अपने शीतकालीन आवास मुखवा से अब 22 अप्रेल गंगोत्री धाम में विराजमान होगी।

श्रद्दालुओ के लिए माँ गंगा के दर्शन अब 22 अप्रैल से गंगोत्री धाम में होंगे।
गंगा पुरोहित राजेश सेमवाल ने कहा कि गंगोत्री धाम को अब संवारा जा रहा है, साथ ही माँ गंगा के गंगोत्री धाम आने से पहले बर्फवारी भी देखने को मिल रही है जो कि श्रद्दालुओ के लिए ख़ुशी कि बात है।

Related posts

मणिपुर विद्रोही समूह यूएनएलएफ ने हिंसा का रास्ता छोड़ा और शांति समझौते पर किये हस्ताक्षर

khabargangakinareki

अब जाम से मिलेगा लोगों को निजात; हली हरतपा मार्ग को अल्मोड़ा मार्ग से जोड़ दिया जाये तो आवाजाही में सुविधा होगी।

khabargangakinareki

जल ही जीवन है। जल है तो हम सब हैं। प्रो ललित तिवारी।

khabargangakinareki

Leave a Comment