Khabar Ganga Kinare Ki
Breaking Newsआकस्मिक समाचारउत्तराखंडटिहरी गढ़वालदिन की कहानीदुनियाभर की खबरदेश विदेश की खबरराजनीतिकराष्ट्रीयविशेष कवर

9 नवंबर 2023 को ब्लॉक सभागार घनसाली में राज्य स्थापना दिवस मनाया जाएगा , कई लोगों का किया जाएगा सम्मान।

9 नवंबर 2023 को ब्लॉक सभागार घनसाली में राज्य स्थापना दिवस मनाया जाएगा ।

इस कार्यक्रम में तहसील घनसाली एवं बाल गंगा के समस्त राज्य आंदोलनकारी, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित, शहीदों के आश्रितों को सम्मानित किया जाएगा।

साथ ही भूतपूर्व सैनिक संगठन , व्यापार मंडल, होटल एसोसिएशन, ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन , विभिन्न कर्मचारी संगठन , विभिन्न सामाजिक संगठन एवं तहसील स्तरीय समस्त विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी भी आमंत्रित किए जा रहे है।

तहसील घनसाली एवं बाल गंगा के नगर पंचायत घनसाली एवं चमियाला के अध्यक्ष एवं सभासद, समस्त ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, जिला पंचायत सदस्य तथा जनप्रतिनिधिगण एवं मीडिया कर्मियों को भी आमंत्रित किया जा रहा हैं।

राज्य स्थापना दिवस कार्यक्रम के अंतर्गत दिनांक 9 नवंबर 2023 को प्रातः 7:30 तहसील घनसाली से राज्य स्थापना दिवस दौड़ का आयोजन होगा जिसमें प्राथमिक ,जूनियर, माध्यमिक तथा सीनियर वर्ग में महिला एवं पुरुष प्रतिभागी ओपन कैटेगरी में भाग ले सकते हैं।

प्राथमिक वर्ग की दौड़ 3 किलोमीटर तथा जूनियर, माध्यमिक एवं सीनियर वर्ग की दौड़ 5 किलोमीटर होगी।

प्रथम द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को सम्मानित किया जाएगा।

स्थापना दिवस का मुख्य कार्यक्रम प्रातः 11:00 से ब्लॉक सभागार में आयोजित किया जाएगा जिसमें विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे।

इसके साथ ही तहसील घनसाली एवं बाल गंगा के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं और विभिन्न प्रतियोगिताओं में स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा।

कार्यक्रम के समापन में वृक्षारोपण भी किया जाएगा।

Related posts

सरोवर नगरी में 8 मार्च से होली कार्यक्रम आयोजित किये जायँगे। जगदीश बवाड़ी।

khabargangakinareki

ब्रेकिंग:-मूसलाधार बारिश के चलते जनपद नैनीताल में 2 राज्य व 8 ग्रामीण मार्ग बंद।

khabargangakinareki

ब्रेकिंग:-भारी वर्षा के चलते गंगोत्री राज्य मार्ग कंही खुले कंही बंद ।

khabargangakinareki

Leave a Comment