Khabar Ganga Kinare Ki
Breaking Newsआकस्मिक समाचारउत्तराखंडदिन की कहानीनैनीतालविशेष कवरस्टोरी

विधायक कैड़ा ने किया ओखलकांडा के पस्या नदी मै एक करोड 21लाखकी लागत से बनने वाले पुल का निरीक्षण कर अधिकारियों को दिये शीघ्र कार्यपूर्ण करने के निर्देश।

स्थान। नैनीताल।
विधायक कैड़ा ने किया ओखलकांडा के पस्या नदी मै एक करोड 21लाखकी लागत से बनने वाले पुल का निरीक्षण कर अधिकारियों को दिये शीघ्र कार्यपूर्ण करने के निर्देश।

रिपोर्ट। ललित जोशी।

नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल से दूर भीमताल क्षेत्र के ओखलकांडा ब्लॉक के पस्या नदी मै पुल नहीं होने से ग्रामीणों को काफ़ी परेशानियां का सामना करना पड रहा था ।

एक दर्जन से अधिक गांव को जोड़ने हेतू ग्रामीण वर्षो से लमगढ़ा साचा के समीप पस्या नदी मै पुल बनाने की मांग कर रहे थे बरसात के समय ग्रामीणों को 20से 40 किलोमीटर घूम कर मुख्य मार्ग मैं आना पड़ता था।
पुल नही होने के कारण ग्रामीणों को काफ़ी परेसानियों का सामना करना पड़ रहा था, स्कूल के बच्चो को स्कूल आने जाने मैं नदी मै खतरा बन रहता था, बरसात के समय ग्रामीण व बच्चो का आना जाना बंद हो जाता था, ग्रामिणो ने विधायक राम सिंह कैड़ा से लंमगड़ा साचा के पास पस्या नदी मै पुल बनाने की माग की, विधायक कैड़ा ने ग्रामीणों व क्षेत्र के बच्चो की परेशानियों को देखते हुए मोटर पुल के लिए सरकार से एक करोड 21लाख स्वीकृत कराकर पुल का निर्माण कार्य चल रहा है।

विधायक ने पुल के निर्माण कार्य का निरक्षण किया! पुल का निर्माण कार्य लगभग पूर्ण होने की स्थिति पर है विधायक ने अधिकारियो को अन्य कार्य को गुणवत्ता के साथ शीघ्र कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये!

विधायक कैड़ा ने कहा पुल बनने से साचा, लंमगडा, बेडुखेत, हैडाखान, पस्या, महराखेत, कौडार, देवली, छीड़ा,सहित एक दर्जन से अधिक गांव के लोगो को लाभ मिलेगा, पुल बनने के बाद ग्रामीणों को आवागमन मैं परेशानियों का सामना नही करना पड़ेगा, विधायक कैड़ा ने कहा मैं और हमारी सरकार लगातार क्षेत्र की समस्याओं का समाधान हो इस दिशा मैं कार्य किया जा रहा है

Related posts

डॉक्टर्स डे के अवसर पर एम्स ऋषिकेश में पीजी कक्षाओं के नए शैक्षणिक सत्र की शुरूआत; जिरियाट्रिक मेडिसिन विभाग की ओर से न्यूज लेटर ’सिल्वर लाईनिंग’ का विमोचन।

जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल मयूर दीक्षित के दिशा-निर्देशन में विभिन्न विभागीय योजनाओं का लाभ लेकर स्वरोजगार के क्षेत्र में सशक्त होते युवा।

khabargangakinareki

ब्रेकिंगः-जमरानी बहुउद्देश्यीय बांध परियोजना की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक शीघ्र होगी। अजय भट्ट।

khabargangakinareki

Leave a Comment