Khabar Ganga Kinare Ki
Breaking Newsआकस्मिक समाचारउत्तराखंडटिहरी गढ़वालदिन की कहानीराष्ट्रीयविशेष कवर

लखपति दीदी योजना के क्रियान्वयन हेतु जनपद स्तरीय स्टीयरिंग समिति की बैठक आयोजित।

“लखपति दीदी योजना के क्रियान्वयन हेतु जनपद स्तरीय स्टीयरिंग समिति की बैठक आयोजित”

“लखपति दीदी योजना पर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक”

“जिलाधिकारी ने लखपति दीदी योजना की प्रगति पर की विस्तृत समीक्षा”

“जनपद में लखपति दीदी योजना को गति देने हेतु बैठक सम्पन्न”

आज शुक्रवार जिला कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी टिहरी नितिका खंडेलवाल की अध्यक्षता में लखपति दीदी योजना के क्रियान्वयन हेतु जनपद स्तरीय स्टीयरिंग समिति की बैठक आयोजित हुई।

जिलाधिकारी ने परियोजना निदेशक पुष्पेंद्र चौहान को विभागवार कार्ययोजना बनाकर टीमों को स्पष्ट टारगेट देने के निर्देश दिए।

इसके साथ ही लोगो में जागरूकता एवं संवेदनशीलता को प्रोत्साहित करने पर जोर दिया। सभी बीडीओ को निर्देशित किया गया कि वे अपने क्षेत्र के पशुचिकित्साधिकारी के साथ समन्वय कर डेयरी पशुपालकों को पशुओं के स्वास्थ्य सेवाओं एवं पशुचारे के लाभों से जोड़ने हेतु बैठकें आयोजित करें।

जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में मांग-आधारित उत्पादन, कच्चे माल की उपलब्धता तथा प्राइवेट प्लेयर्स की सहभागिता को प्राथमिकता दी जाए।

कीवी मिशन के अंतर्गत कीवी उत्पादन को बढ़ावा देने तथा एसएचजी होमस्टे के संभावित क्षेत्रों के मैपिंग के निर्देश भी दिए गए।

बैठक में परियोजना निदेशक ने लखपति दीदी पहल के गटक, प्रशिक्षण, क्षमता निर्माण, सीआरपी, आय ट्रैकिंग, वित्तीय समावेशन एवं क्रेडिट सपोर्ट आदि की जानकारी प्रस्तुत की।

बैठक में सीडीओ वरुणा अग्रवाल, सभी ब्लॉकों के बीडीओ, रीप परियोजना की टीम, मुख्य कृषि अधिकारी विजय देवराड़ी, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ डी के शर्मा, आरबीआई व आरसेटी की टीम एवं संबंधित लोग उपस्थित रहे।

 

Related posts

ब्रेकिंग:-क्षेत्र वासियों ने रोड नही तो बोट नही को लेकर जिला अधिकारी को दिया ज्ञापन

khabargangakinareki

सड़क दुर्घटनाओं के दौरान होने वाली मृत्यु दर को कम करने हेतु जन जागरूकता के उद्देश्य से एम्स ऋषिकेश द्वारा राज्य के विभिन्न क्षेत्रों के लिए रवाना किया गया ट्रॉमा रथ।

khabargangakinareki

Uttarakhand चुनाव आयोग 30 जून तक सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को चुनाव कर्तव्यों और तबादलों से छूट देने की

khabargangakinareki

Leave a Comment