Khabar Ganga Kinare Ki
Breaking Newsअल्मोड़ाआकस्मिक समाचारउत्तराखंडराजनीतिकविशेष कवर

ब्रेकिंग:- खूशाल सिंह बने राजकीय इंटर कॉलेज टोटाम के निर्विरोध अभिभावक संघ के अध्यक्ष ।

रिपोर्ट:- गोविन्द रावत।

खूशाल सिंह बने राजकीय इंटर कॉलेज टोटाम के निर्विरोध अभिभावक संघ के अध्यक्ष।

सल्ट – अल्मोड़ा जिले के विकास खंड सल्ट के राजकीय इंटर कालेज टोटाम में मंगलवार को अभिभावक संघ की बैठक आयोजित हुई।

जिसमें अभिभावक ने बैठक में सर्वसम्मति से खूशाल सिंह को निर्विरोध अभिभावक संघ के अध्यक्ष का अघ्यक्ष चुना।

वहीं अभिभावक संघ के सदस्यों, इंटर कालेज के प्रधानाचार्य, शिक्षकों ने नवनियुक्त अघ्यक्ष स्वागत किया, इस मौके पर प्रधानाचार्य दिनेश चन्द्र फुलेरिया, नवनियुक्त अघ्यक्ष खूशाल सिंह, सचिव गोविन्द माधव स्वर्णकार, शिक्षिका मीना जोशी, उप सचिव कमला देवी, कोषाध्यक्ष लछम सिंह, मनोनीत सदस्य ग्राम प्रधान टोटाम, ग्राम प्रधान चरी क्यारी गणेश चन्द्र, ग्राम प्रधान खोल्यो क्यारी घन सिंह कडाकोटी, ग्राम प्रधान डभरा सौराल रेनू देवी, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य महेश डबराल, राजे सिह रावत, राम सिंह रावत , बालम सिंह रावत, हरीश सिंह रावत, किशन सिंह रावत खोल्यो, पृथ्वी पाल सिंह रावत, हिम्मत सिंह रावत वकुले, चन्दन सिंह कडाकोटी डभरा, मुश राम, देव राम, प्रेम सिंह, हिम्मत सिंह, प्रकाश चन्द्र, पुष्पा देवी, हेमा देवी, मंजू देवी, विमला देवी आदि शिक्षक, शिक्षिका अभिभावक , ग्रामीण मौजूद थे।

Related posts

ब्रेकिंग:-पोस्ट ऑफिस मालगांव में 13 लाख 86 हजार रुपए की धनराशि का गबन करने वाला अभियुक्त टिहरी पुलिस की हिरासत में।

khabargangakinareki

ब्रेकिंग:-मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जौलीग्रांट अस्पताल पहुंचकर पूर्व काबीना का जाना हाल। वहीं अपने स्वास्थ्य जांच को पहुंची वरिष्ठ आंदोलनकारी व महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष की भी पूछी कुशलक्षेम।

khabargangakinareki

OBC सर्वेक्षण पूरा होने के साथ ही Uttarakhand में नगर निगम चुनावों की तैयारी आगे बढ़ गई है; रिपोर्ट के आधार पर आरक्षित सीटें

khabargangakinareki

Leave a Comment