Khabar Ganga Kinare Ki
Breaking Newsआध्यात्मिकउत्तराखंडटिहरी गढ़वालदिन की कहानीराजनीतिक

ब्रेकिंग:- श्रीमद् भागवत कथा सुनने मात्र से ही जीवन हो जाता है धन्य ।

संसोधित श्रीमद् भागवत कथा सुनने मात्र से ही जीवन धन्य हो जाता है

*डॉ दुर्गेश आचार्य जी महाराज*

विकासखंड प्रताप नगर के पट्टी उपली रमोली मुखमाल गांव में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राकेश राणा के परिवार द्वारा आयोजित श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में हिमालय के संत डॉ दुर्गेश आचार्य जी महाराज ने कहा श्रीमद् भागवत कथा मात्र सुनने से ही जीवन धन्य हो जाता है ।

उन्होंने कहा की चौरासी लाख योनि के बाद मानव जीवन मिलता है इस जीवन का अपना एक महत्व है हमें इस जीवन को धन्य बनाने के लिए ज्ञान धर्म अध्यात्म और सत्कर्म करना चाहिए मानव जीवन बार-बार नहीं मिलता है ।
श्रीमद् भागवत कथा के पूर्व कलश यात्रा मुखमाल गाँव से नागनी माता मंदिर सिलोड़ा तक गांव के सभी देवता, सेमनागराज भगवान का ढोल दमाऊं हुनियानाग देवता नागनी माता की डोली सहित टिहरी परिवार के प्रतिनिधि ठाकुर भवानी प्रताप साह ,ब्लाक प्रमुख प्रदीप चंद रमोला,प्रधान अनिता देवी,मुखमाल गाँव की प्रधान श्रीमती मीना देवी ,कुल पुरोहित बेदप्रकाश भट्ट डॉक्टर धीरेंद्र महर, प्रधान सुरेंद्र पवार, जयपाल चौहान ,महावीर राणा,रमेश पवार बद्री सिंह पवार सहित बड़ी संख्या श्रद्धालु शामिल हुए।
आज कथा में ,सोन्दी गांव के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित हुए।

Related posts

Uttarkashi में सुरंग में फंसे अपने साथी श्रमिकों को प्रेरित करने वाले बहादुर खनिक Gabbar Singh Negi का Kotdwar

khabargangakinareki

तहसील घनसाली एवं बालगंगा के आपदाग्रस्त क्षेत्रों से संबंधित कार्यों की समीक्षा बैठक की गई आहूत।

khabargangakinareki

होटल एसोसिएशन उत्तरकाशी ने धूम धाम से मनाया होली मिलन कार्यक्रम ।

khabargangakinareki

Leave a Comment