Khabar Ganga Kinare Ki
Breaking Newsआकस्मिक समाचारटिहरी गढ़वालदिन की कहानीराजनीतिकराष्ट्रीयविशेष कवर

ब्लॉक प्रमुख चम्बा शिवानी बिष्ट की अध्यक्षता में तथा जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की उपस्थिति में क्षेत्र पंचायत चम्बा की बैठक हुई सम्पन्न।

नगर पालिका चम्बा की ब्लॉक रोड़ के वन वे (एक तरफा रास्ता) का सुझाव/प्रस्ताव पास।‘‘

‘‘पेयजल संबंधी क्षेत्रीय शिकायतों को विभागीय टोल फ्री नम्बर 18001804100 अथवा शाखा कार्यालय में स्थापित कन्ट्रोल रूम के दूरभाष संख्या 01376-232154 पर सूचित करें।

शुक्रवार को ब्लॉक प्रमुख चम्बा शिवानी बिष्ट की अध्यक्षता में तथा जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की उपस्थिति में क्षेत्र पंचायत चम्बा की बैठक सम्पन्न हुई।

विकास खंड सभागार चम्बा में आयोजित बैठक में सड़क, पेयजल, विद्युत, शिक्षा, स्वास्थ आदि विभागों के मुद्दे छाए रहे।

सदस्यगणों द्वारा रेहड़ी-फेरी वालों का सत्यापन किये जाने, गांवों में विभागीय योजनाओं के जनजागरूकता कार्यक्रम एवं प्रचार-प्रसार की सूचना ब्लॉक के माध्यम कार्यक्रम से पूर्व दिये जाने का प्रस्ताव रखा गया।
इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख द्वारा सभी उपस्थितों को स्वच्छता संबंधी शपथ दिलाई गई।

इस मौके पर जिलाधिकारी ने बताया कि पिछली बैठक के बिन्दुओं पर अधिकारियों द्वारा अनुपालन कर लिया गया है।
वहीं उन्होंने सदन में प्राप्त शिकायतों/प्रस्तावों को गंभीरता से लेते हुए शीघ्र निस्तारित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये।

जिलाधिकारी ने आपदा से क्षतिग्रस्त हुए निर्माण कार्याें को बरसात के बाद तुरन्त शुरू करने तथा झूलती विद्युत तारों को शीघ्र ठीक करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये।

लोक निर्माण विभाग की समीक्षा के दौरान क्षेत्र पंचायत सदस्यों द्वारा नगरपालिका चम्बा की ब्लॉक रोड़ पर इंटरलॉक करने तथा रोड़ को समय निर्धारित कर वन वे (एक तरफा रास्ता) करने का प्रस्ताव/सुझाव रखा गया। प्रस्ताव को सदन में स्वीकार करते हुए रोड़ को वन वे करने का निर्णय लिया गया।

क्षेत्र पंचायत सदस्य बीना धमोला ने ग्राम फेगुल में पानी निकासी हेतु नाली निर्माण की मांग की, जिस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता लोनिवि चम्बा को शीघ्र नाली बनाने के निर्देश दिये। ग्राम प्रधान पाली ललित सुयाल ने अपने मकान सुरक्षा हेतु दीवार निर्माण की मांग की, जिस पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को इस्टीमेट उपलब्ध कराने को कहा गया।
ब्लॉक प्रमुख ने डांडाचल्ली-तेगना मोटर मार्ग पर ग्राम जलेड में जल्द सड़क सुरक्षात्मक कार्य करने को कहा गया। अधिशासी अभियन्ता लोनिवि चम्बा ने अवगत कराया कि राज्य सरकार द्वारा राज्य मार्गाें पर जिन स्थानों पर काम बाकी रह गये हैं, उनके आंगणन उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये हैं। उन्होंने कहा कि संवदेनशील स्थानों पर जल्द सड़क सुरक्षात्मक कार्य शुरू किये जायेंगे।

बैठक में विद्युत विभाग की समीक्षा के दौरान कोट मनियार में झूलते विद्युत तारों, ग्राम डुगंली, पुजाल्डी में प्रोपर मीटर रिडिंग न होने तथा किसी ग्रामीण के आंगन से ट्रांसफार्मर हटाने को लेकर शिकायत/मांग की गई।
जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता विद्युत को किसी के आंगन से ट्रांसफार्मर हटाने हेतु सुझाव प्राप्त कर प्रस्ताव बनाने को कहा गया। पेयजल विभाग की समीक्षा के दौरान नकोट मार्केट में हैण्डपम्प का प्रस्ताव दिया गया।

इस दौरान जिलाधिकारी ने एनएच 707 पर चम्बा-टिहरी मोटर मार्ग पर चल रहे सड़क सुधारीकरण कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधितों को गुणवत्ता के कार्य करने तथा सड़क से मलवा हटाने के निर्देश दिये।

बैठक में सीडीओ डॉ. अभिषेक त्रिपाठी, डीडीओ मो. असलम, डीपीआरओ एम.एम.खान, ज्येष्ठ प्रमुख संजय मैठाणी, विधायक प्रतिनिधि विनोद सुयाल, बीडीओ शाकिर हुसैन सहित सदस्य गण, प्रधान गण, सभी विभागों के जिला स्तरीय एवं क्षेत्रीय अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related posts

उत्तरकाशी जनपद में चलाया जा रहा है राष्ट्रीय कुष्ठ निवारण कार्यक्रम*

khabargangakinareki

ब्रेकिंगः-एम्स ऋषिकेश के नर्सिंग के विद्यार्थियों के लिए युवा सशक्तिकरण कार्यशाला का आयोजन ।

सरोवर नगरी में कोहरे के साथ मूसलाधार बारिश का क्रम जारी। एक राज्य मार्ग तथा 4 ग्रामीण मार्ग बाधित।

khabargangakinareki

Leave a Comment