Khabar Ganga Kinare Ki
Breaking Newsराजनीतिक

ब्रेकिंग:-भारत निर्वाचन आयोग व्यय प्रेषक ने मीडिया प्रमाणन समिति का किया निरीक्षण

भारत निर्वाचन आयोग व्यय प्रेषक ने मीडिया प्रमाणन समिति का किया निरीक्षण।

रिपोर्ट। ललित जोशी।
नैनीताल।जनपद नैनीताल के विधानसभा क्षेत्र के नैनीताल, लालकुआं, भीमताल आदि का

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा तैनात व्यय प्रेक्षक कुन्दन यादव ने मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान उन्होने राजनैतिक राज्य एंव क्षेत्रीय दलों के अलावा निर्दलीय प्रत्याशियों द्वारा अपने चुनाव प्रचार में प्रसारित विज्ञापनों इलेक्ट्रानिक, सोशल मीडिया, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप, ट्विटर एंव फेसबुक पर कड़ी नजर रखे जाने के निर्देश एमसीएमसी में तैनात सहायक नोडल अधिकारियों एवं कार्मिकों को दिये।

श्री यादव ने एमसीएमसी द्वारा रिटर्निंग आफिसर को भेजे जाने वाले नोटिसों उनके प्रतिउत्तर एंव एमसीएमसी द्वारा मीडिया प्रमाणन हेतु दी जा रही अनुमतियों से सम्बन्धित पत्रावलियों का भी निरीक्षण किया।

उन्होने सोशल मीडिया, एफएम रेडियों समेत विभिन्न इलेक्टानिक चैनलों पर प्रसारित चुनाव प्रचार सम्बन्धित गतिविधियों की जानकारी भी प्राप्त की।

उन्होंने प्रत्याशियों द्वारा विज्ञापनों पर व्यय का ब्योरा आरओ समेत लेखा टीम को तत्काल प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।

उन्होने बताया कि एमसीएमसी द्वारा दैनिक सूचनाओं की रिपोर्ट समय पर भिजवाई जाय साथ ही प्रत्याशियों द्वारा खर्च की गई धनराशि का ब्योरा प्रत्याशियों के खातों के अलावा राजनैतिक दलों के खर्च का ब्योरा राज्य स्तरीय एमसीएमसी कमेटी को भिजवाऐ और सभी गतिविधियों की सूचनाऐं मेल तथा एमसीएमसी ग्रुप के माध्यम से भेजी जाय।
व्यय प्रेक्षक ने एमसीएमसी द्वारा विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के अन्तर्गत चलाई जा रही गतिविधियों पर संतोष व्यक्त किया।

उन्होने कहा कि एमसीएमसी के माध्यम से रिटर्निंग आफिसर के स्तर से भेजे जाने वाले नोटिसों के निस्तारण में तेजी से कार्यवाही की जाय।
निरीक्षण के दौरान एमसीएमसी सैल में लगाये गये टीवी सेटों पर चुनावी गतिविधियों की रिकॉर्डिंग कार्यो का ब्योरा रखे जाने के निर्देश दिए।
इसी दौरान सहायक नोडल अधिकारी/सहायक निदेशक सूचना प्रकाश सिंह भण्डारी, केएल टम्टा, तथा एमसीएमसी कमेटी के सदस्यों हिमेन्द्र रौतेला, गितेश त्रिपाठी द्वारा मीडिया प्रमाणन एंव अनुवीक्षण समिति के विभिन्न क्रियाकलापों से व्यय प्रेक्षक को विस्तार से जानकारी उपलब्ध कराई।

Related posts

इस प्रसिद्ध भारतीय गायक और संगीतकार का निधन । मुंबई के एक हॉस्पिटल में ली अंतिम सांस ।

khabargangakinareki

मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी की अध्यक्षता में सचिवालय में एसडीजी इण्डेक्स 2023-24 के तहत विभिन्न इण्डेक्स में सुधार हेतु नियोजन विभाग के साथ समीक्षा बैठक आयोजित।

khabargangakinareki

उतरकाशी जनपद केे 50 प्रतिशत बूथों की होगी ‌वेबकास्टिंग,विगत निर्वाचन की तुलना में इस बार कुछ अलग गतिविधियां भी रहेगी शामिल

khabargangakinareki

Leave a Comment