Khabar Ganga Kinare Ki
Breaking Newsउत्तरकाशीराजनीतिक

बिग ब्रेकिंग:-यमुनोत्री विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी दीपक बिज्लवांण एवं उनके 150 समर्थकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

रिपॉर्ट:- subhash.badoni, उतरकाशी

*यमुनोत्री विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी दीपक बिज्लवांण एवं उनके 150 समर्थकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज*

विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के अन्तर्गत उतरकाशी जनपद में गठित एफएसटी (उडन दस्ता टीम ) वाई-5 द्वारा धारा-144 के उल्लंघन पर कांग्रेस प्रत्याशी दीपक बिजल्वाण एवं उसके 100 से 150 समर्थकों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करवायी गयी है।
आपको बता दें कि दीपक बिजल्वाण द्वारा बडकोट मैन बाजार में बिना अनुमति के जन समूह एकत्रित कर जनसभा की गयी।
इस सम्बन्ध में सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए एफएसटी (उड़न दस्ता टीम ) वाई-05 द्वारा थाना बडकोट में दीपक बिजल्वाण एवं उसके 100 से 150 समर्थकों के विरूद्ध धारा-144 के उल्लंघन पर एफआईआर दर्ज करवायी गयी है।

इसके अलावा एफएसटी (उड़न दस्ता टीम )वाई 5 द्वारा बीजेपी प्रत्याशी केदार सिंह रावत व उनके 100 से 150 समर्थकों के विरुद्ध भी धारा 144 के उल्लंघन पर एफआईआर दर्ज करवायी गयी है।
केदार सिंह रावत द्वारा बडकोट मैन मार्केट में बिना अनुमति के जन समूह एकत्रित कर जनसमा अयोजित की गयी। इस सम्बन्ध में समाचार पत्र में जारी न्यूज व आम सूचना का संज्ञान लेते हुए एफएसटी (उड़न दस्ता टीम) वाई-5 द्वारा केदार सिंह रावत व उनके 100 से 150 समर्थकों के विरूद्ध थाना बड़कोट में धारा-144 के उल्लंघन पर एफआईआर दर्ज करवायी गयी है।

इसी के साथ पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार राय ने चेतावनी जारी की है कि जनपद में सभी के द्वारा धारा 144 का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने कहा है कि धारा-144 का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध इसी प्रकार नियमानुसार कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।

Related posts

ब्रेकिंग:- मतगणना को लेकर यहां सी0ओ0 ने ली समीक्षा बैठक, जारी किए गए कई निर्देश।

ब्रेकिंग:-उत्तरकाशी की डुंडा रेंज में अग्नि सुरक्षा गोष्टी को लेकर एक बैठक वन कर्मियों द्वारा की गई।

khabargangakinareki

ब्रेकिंग:-ऊर्जा निगम में तैनात आउटसोर्स कर्मचारी नौ दिनों से लापता परिजनों ने जताई अनहोनी की आशंका ,पुलिस जांच में जुटी।

khabargangakinareki

Leave a Comment