उत्तराखंड राज्य अपनी विषम भौगोलिक परिस्थितियों के कारण विभिन्न आपदाओं के प्रति अत्यंत संवेदनशील है, जिसके दृष्टिगत जन-समुदाय की सुरक्षा एवं हितार्थ केंद्र व राज्य सरकार द्वारा विभिन्न संस्थानों के माध्यम से निरंतर प्रयास किये जाते हैं।
वहीं जनमानस की सुरक्षा के दृष्टिगत संभावित आपदाओं एवं मौसम पूर्वानुमान से सम्बन्धित सूचनाओं के त्वरित प्रसारण हेतु विभिन्न प्रणालियों एवं परियोजनाओं के क्रियान्वयन हेतु प्रोत्साहित किया जाता है।
इसी क्रम में सम्भावित आपदाओं एवं मौसम पूर्वानुमान हेतु राष्ट्रीय आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण द्वारा संचालित Cell Broadcast System का दिनाँक 18 अक्टूबर 2023 को उत्तराखंड राज्य अंतर्गत व्यापक स्तर पर नमूना परीक्षण किया जाना प्रस्तावित है।
क्योंकि ये परीक्षण नमूना/टेस्टिंग मात्र है इसलिए कृपया ऐसा मैसेज प्राप्त होने पर कोई भी व्यक्ति बिल्कुल भी न घबराएं और किसी भी प्रकार का भ्रम न फैलाएं।
निवेदक-
जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण, टिहरी गढ़वाल।