काॅर्बेट जिप्सी चालकों के घरने को समर्थन देने रामनगर पहुंचे कांग्रेस वरिष्ठ नेता,प्रदेश महासचिव कांग्रेस सैनिक प्रकोष्ठ घनानंद शर्मा।
रिपोर्ट:- गोविंद रावत
रामनगर -काॅर्बेट जिप्सी चालकों के घरने के चौथे दिन समर्थन देने रामनगर पहुंचे कांग्रेस वरिष्ठ नेता,प्रदेश महासचिव कांग्रेस सैनिक प्रकोष्ठ घनानंद शर्मा ने काॅर्बेट जिप्सी चालकों के घरना स्थल काॅर्बेट टाइगर रिजर्व कार्यालय के पास जाकर अपना समर्थन दिया।
उन्होंने कहा काॅर्बेट जिप्सी चालक अपनी मांगों को लेकर काॅर्बेट टाइगर रिजर्व कार्यालय के बाहर घरने पर बैठे। उन्होंने पत्रकार वार्ता करते हुए बताया कि आगामी 5 दिसंबर को डीएफओ रामनगर वन प्रभाग में काॅर्बेट जिप्सी चालक अपनी मांगों को लेकर घरना प्रदर्शन करेंगे।
कांग्रेस वरिष्ठ नेता, प्रदेश महासचिव कांग्रेस सैनिक प्रकोष्ठ घनानंद शर्मा जिप्सी चालकों को अपना समर्थन देंगे।