Khabar Ganga Kinare Ki
Breaking Newsउत्तराखंडदिन की कहानीनैनीतालराजनीतिकविशेष कवर

ब्रेकिंग:-काॅर्बेट जिप्सी चालकों के घरने को समर्थन देने रामनगर पहुंचे कांग्रेस वरिष्ठ नेता,प्रदेश महासचिव कांग्रेस सैनिक प्रकोष्ठ घनानंद शर्मा

काॅर्बेट जिप्सी चालकों के घरने को समर्थन देने रामनगर पहुंचे कांग्रेस वरिष्ठ नेता,प्रदेश महासचिव कांग्रेस सैनिक प्रकोष्ठ घनानंद शर्मा
रिपोर्ट:- गोविंद

रामनगर -काॅर्बेट जिप्सी चालकों के घरने में समर्थन देने रामनगर पहुंचे कांग्रेस वरिष्ठ नेता,प्रदेश महासचिव कांग्रेस सैनिक प्रकोष्ठ घनानंद शर्मा ने काॅर्बेट जिप्सी चालकों के घरना स्थल काॅर्बेट टाइगर रिजर्व कार्यालय के पास जाकर अपना समर्थन दिया। उन्होंने कहा काॅर्बेट जिप्सी चालक अपनी मांगों को लेकर काॅर्बेट टाइगर रिजर्व कार्यालय के बाहर घरने पर बैठे।
वही उन्होंने पत्रकार वार्ता करते हुए बताया कि डीएफओ रामनगर वन प्रभाग से फोन पर वार्ता की ।
जिप्सी चालक की समस्या के डीएफओ रामनगर वन प्रभाग से अवगत किया गया कि जिप्सी चालकों की समस्या का जल्द निस्तारण करने की मांग की।
उन्होंने कहा की जल्द जिप्सी चालकों के समर्थन करते हुए काॅर्बेट टाइगर रिजर्व कार्यालय के गेट अनिश्चितकालीन तालाबंदी करने की चेतावनी दी।

Related posts

Uttarakhand में ठंड का मौसम जारी है, 28 December तक आसमान साफ रहने की उम्मीद है, मैदानी इलाकों में, खासकर Haridwar और Udham Singh Nagar में

khabargangakinareki

UKPSC JE भर्ती परीक्षा: Admit cards 8 December को जारी किए जाएंगे, कैलकुलेटर की अनुमति

khabargangakinareki

भिलंगना ब्लॉक के इस रा०ई०का० में एक दिवसीय आपदा संबंधी/त्वरित राहत-बचाव कार्य एवं जगरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA), टिहरी गढ़वाल द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।

khabargangakinareki

Leave a Comment