Khabar Ganga Kinare Ki
Breaking Newsअपराधटिहरी गढ़वाल

बड़ी खबर:-कोषागार में करोड़ों रूपयो का गबन करने वाले अभियुक्तगणों को टिहरी पुलिस ने किया गिरफ्तार।

नई टिहरी कोषागार में करोड़ों रूपयो का गबन करने वाले अभियुक्तगणों को टिहरी पुलिस ने किया गिरफ्तार।

जाने मामला।

दिनांक 29-12-2021 को श्री अरविन्द चौहान, सहायक कोषाधिकारी  नई टिहरी के द्वारा  कोतवाली नई टिहरी पर नामजद व्यक्तियों:-
1-जयप्रकाश शाह (लेखाकार, कोषागार नई टिहरी)-

2- यशपाल सिंह नेगी (लेखाकार, कोषागार नई टिहरी)-

3- सुरेन्द्र सिंह पंवार (PRD)

4-मनोज कुमार (खाता धारक) के विरूद्ध मुकदमा इस आशय से पंजीकृत कराया गया था कि नई टिहरी  कोषागार में कार्यरत/खाताधारक उपरोक्त अभियुक्तगण के द्वारा कुछ वर्षों से कोषागार के ई-कोष पोर्टल पर लॉगिन कर पेशनर्स के डाटा में छेड़छाड़, कूटरचना कर पेंशनर्स के बैंक खातो के स्थान पर स्वयं अपने तथा अपने परिचितों के खातो में फर्जी तरीके से पेंशन/एरियर का भुगतान कर सरकारी धन का गबन किया हैं।

इस पर कोतवाली नई टिहरी पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया।

प्रथम दृष्टया रू0 2,21,23,150/- (दो करोड़ इक्कीस लाख तेईस हजार एक सौ पचास रुपये) का गबन पाया गया है। विवेचना के दौरान 5-सोम प्रकाश पुत्र पदम लाल 6-सागर पुत्र राजकुमार 7-दीपक पुत्र सूरज सैनी के नाम प्रकाश में आये, जिनके द्वारा नामजद अभियुक्तगण से साज कर गबन में सहयोग किया गया ।

चूंकि अपराध अत्यन्त गम्भीर प्रकृति का होने तथा अत्यधिक संख्या में सरकारी धन की धोखाधडी एवं कूटरचना कर गबन किया गया था।

अतः उक्त अभियोग के अनावरण एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु  नवनीत सिंह भुल्लर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय, जनपद  टिहरी गढ़वाल के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक टिहरी।

राजन सिंह, क्षेत्राधिकारी टिहरी श्री महेश चन्द बिंजोला एवं पुलिस उपाधीक्षक आपरेशन्स श्रीमती अस्मिता मंमगाई के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली टिहरी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया।

गठित टीम द्वारा गहन सुरागरसी-पतारसी कर अभियोग से सम्बन्धित अभियुक्तगणों को गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ मे अभियुक्तगणों द्वारा बताया गया कि वे ज्यादातर उन पेंशन फाईलो को छांटते थे, जिनकी मृत्यु हो चुकी है ।

फिर ई-पोर्टल में उनके GRD नम्बर पर उन्हे जीवित दर्शाकर उनके खाता व नाम को कूटरचित कर अपना खाता न0/नाम आदि डालते थे तथा रुपया अपने खाते में ले लेते थे।

इसके अलावा अभियुक्तगण अपने जिन परिचितों (सह अभियुक्त) के खातो में पैसा डालते थे उन्हे कमिशन के रूप में कुछ पैसा देकर बाकि वापस ले लेते थे।

इस प्रकार एक षडयन्त्र के तहत धोखाधड़ी करने की नियत से कूटरचना एवं फर्जीवाड़ा कर स्वयं के लिए अनैतिक लाभ अर्जित करते थे।

पुलिस टीम द्वारा अथक प्रयास करते हुए अभियुक्तगणों को गिफ्तार किया गया है।

टीम द्वारा किये गये अथक प्रयास के फलस्वरूप SSP महोदय द्वारा टीम को रुपये 2500/- नकद इनाम दिये जाने की घोषणा की गयी एवं DIG महोदय, गढ़वाल रेंज द्वारा भी टीम को रुपये 5000/- नकद इनाम दिये जाने की संस्तुति की गयी है।

गिरफ्तार अभियुक्त

1-जयप्रकाश शाह (लेखाकार, कोषागार नई टिहरी)-गबन की गयी धनराशि रू0 1,35,46,687/-

2-यशपाल सिंह नेगी (लेखाकार, कोषागार नई टिहरी)-गबन की गई धनराशि रू0 33,03,045/-

3-मनोज कुमार –गबन की गयी धनराशि रू0 41,95,500/-

4-सुरेन्द्र सिंह पंवार-गबन की गयी धनराशि रू0 10,77,918/-

5-सोमप्रकाश पुत्र पदम लाल

6-सागर पुत्र राजकुमार

7-दीपक पुत्र सूरज सैनी

पुलिस टीम

1-प्रभारी निरीक्षक कमल मोहन भण्डारी, कोतवाली नई टिहरी
2-निरीक्षक श्री देवराज शर्मा
3-उ0नि0 कुलदीप शाह
4-उ0नि0 जितेन्द्र कुमार
5-उ0नि0 नंद किशोर ग्वाडी
6-कानि0 105 यशपाल सिंह
7-कानि0 208 दिनेश बिष्ट
8-कानि0 11 राकेश कुमार
9-कानि0 41 विजयपाल
10-कानि0 89 विकास सैनी
11-कानि0 333 राकेश
12-कानि0 254 उबैद
13-कानि0 270 हिमांशु
14-कानि0 15 मनोज शर्मा

Related posts

एनएच-94 ऋषिकेश-आगराखाल के नरेन्द्रनगर बाईपास में मलवा सफाई का कार्य प्रगति पर है, जाने कब है खुलने के आसार।

khabargangakinareki

ब्रेकिंग:-केन्द्रीय पुस्तकालय एम्स ऋषिकेश के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन शुक्रवार से शुरू।

khabargangakinareki

ब्रेकिंगः-सरोवर नगरी में कोहरे के साथ मूसलाधार बारिश का क्रम जारी दो ग्रामीण मार्ग बंद।

khabargangakinareki

Leave a Comment