Khabar Ganga Kinare Ki
Breaking Newsउत्तरकाशी

दुःखद खबर :-यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त 1 की मौके पर ही मौत।

सुभाष बडोनी उतरकाशी

– *बनचौंरा मोटरमार्ग पर यूटिलिटी  वाहन दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौके पर ही मौत*

उत्तरकाशी जनपद के बडेथी बनचौरा मोटर मार्ग पर गुरूवार की रात को बनचौरा से 6 किमी बणगांव की तरफ जा रही एक यूटिलिटी वाहन हटनाली के पास अनियंत्रित होकर 30 मीटर गहरी खाई जा गिरी जिसमे एक की मौत और चार घायल हो गयेI

वाहन मे 05 लोग सवार थे जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मृत्यु हो गयी और 4 व्यक्ति मामूली घायल है जिनको बनचौरा पुलिस एवं स्थानीय ग्रमीणों के सहयोग से 108 द्वारा सीएचसी चिन्यालीसौड़ पहुचाया गया जहाँ घायलो को प्रथम उपचार के बाद जिला चिकित्सालय भेजा गया हेै।

मृतक का नाम

1- इतेंद्र सिंह पुत्र बलदेव सिंह उम्र-40 वर्ष निवासी बणगांव

घायल

1:- अनिल रावत पुत्र श्री नैन सिंह रावत, उम्र 38 वर्ष, ग्राम बणगांव, चिन्यालीसौड़।
2:- मगराज रावत पुत्र श्री बचनसिंह रावत, उम्र 32 वर्ष, ग्राम बणगांव, चिन्यालीसौड़।
3:- धनवीर सिंह राणा पुत्र श्री सूरत सिंह राणा, उम्र 35 वर्ष, ग्राम बणगांव, चिन्यालीसौड़।
4:- महावीर सिंह राणा पुत्र श्री जगर सिंह राणा, उम्र 30 वर्ष, ग्राम बणगांव, चिन्यालीसौड़।

Related posts

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को कोटी कॉलोनी टिहरी गढ़वाल पहुंचकर 35वीं सीनियर राष्ट्रीय कैनो-स्प्रिंट चैंपियनशिप के तहत टिहरी वाटर स्पोर्ट्स कप 2024 के समापन समारोह में किया प्रतिभाग।

khabargangakinareki

जिलाधिकारी द्वारा जिला विकास प्राधिकरण कार्यालय, क्रीड़ा मैदान नरेंद्रनगर, नरेंद्रनगर बाजार, खारास्रोत पार्किंग, पूर्णानंद इंटर कॉलेज खेल मैदान, जानकी पुल पार्किंग, ओंकारानंद घाट आदि स्थलों का किया गया निरीक्षण।

khabargangakinareki

15 अगस्त, 2024 स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर जनपद में सभी सरकारी एवं गैर सरकारी इमारतों में सम्बन्धित विभागाध्यक्ष /कार्यालयाध्यक्ष द्वारा इतने बजे किया जाएगा ध्वजारोहण।

khabargangakinareki

Leave a Comment