जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, टिहरी गढ़वाल के तत्वावधान में,
जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल के आदेशानुसार, अपर जिलाधिकारी एवं जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी टिहरी गढ़वाल के दिशा-निर्देश में जनपद जनपद टिहरी गढ़वाल के विभिन्न विकासखंडों के विद्यालयों मे आपदा प्रबंधन खोज बचाव एवं जन जागरूकता तथा विद्यालयी सुरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं ।*
*जिसके तहत दिनांक- 19 अक्टूबर 2024 को विकास खंड भिलंगना के राo बाo ईo काo घंसाली में एक दिवसीय आपदा प्रबंधन खोज एवं बचाव तथा जन- जागरूकता प्रशिक्षण एवं विद्यालयी सुरक्षा कार्यक्रम संम्पन्न किया गया*|
*प्रशिक्षण के दौरान 109 छात्राओं, अध्यापिकाओ और स्टाफ को प्राकृतिक आपदा जैसे भूकंप, भूस्खलन एवं अन्य आपदाओ के पूर्व – दौरान – पश्चात में कैसे बचाओ किया जा सके एवं प्राथमिक उपचार, सीपीआर एवं आपातकालीन स्थिति मे सीमित संसाधनों से स्ट्रेचर बनाना ,खोज बचाव एवं जनपद और राज्य के महत्वपूर्ण टोल फ्री नम्बरों के अलावा खोज बचाव में प्रयोग होने वाले बेसिक उपकरणों की भी जानकारी दी गई ।*
*उक्त प्रक्षिक्षण कार्यक्रम मास्टर ट्रेनर अनिल सकलानी द्वारा प्रदान किया गया ।
वहीँ इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में विद्यालय के प्रिंसिपल श्रीमती प्रमिला रौथान नेगी , अध्यापक, अध्यापिका एवं अन्य समस्त स्टाफ और छात्रायें उपस्थित रहे।*