Khabar Ganga Kinare Ki
Breaking Newsअल्मोड़ा

ब्रेकिंग:-विधायक प्रमोद नैनवाल ने ग्रामीणों के साथ खेली होली, ग्रामीणों को दी होली की बघाई

रिपोर्ट- गोविन्द रावत

विधायक प्रमोद नैनवाल ने ग्रामीणों के साथ खेली होली, ग्रामीणों को दी होली बघाई

देश भर होली का पर्व सभी लोग बड़े घूमघाम से मनाते हैं। वहीं अल्मोड़ा जिले के रानीखेत विधायक डॉ0 प्रमोद नैनवाल ने रानीखेत विधानसभा क्षेत्र के भतरौजखान, घूराफाट, बिल्लेख आदि गांव का भ्रमण किया।

बिल्लेख पहुंचे पर ग्रामीणों ने नवनिर्वाचित विघायक डॉ0 प्रमोद नैनवाल का जोरदार स्वागत किया। बिल्लेख में आयोजित होली मिलन समारोह में विघायक डॉ0 प्रमोद नैनवाल ने शिरकत की। ग्रामीणों को विघायक प्रमोद नैनवाल गुलाल लगाकर होली की बघाई दी।

विघायक प्रमोद नैनवाल बिल्लेख के सप्रसिद्ध तालेश्वर महादेव मंदिर में पूजा अर्चना कर भगवान के दर्शन किए।

वही डॉ0 प्रमोद नैनवाल ने पूरे क्षेत्रवासियों को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मुझ  पर लोगो ने भरोसा किया है ।

कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिए जाने पर उन्होंने कहा कि पार्टी ने मुझ पर जो भरोसा किया है मुझे रानीखेत से टिकट दिया है वो मेरी काबिलियत से ज्यादा है।

पार्टी मुझे जो आदेश करेगी मैं उसका पालन करूँगा तथा क्षेत्र के विकास के लिए लगातार प्रयास रहूँगा।

Related posts

जीवन बचाने को बड़ी आंत से बना दी भोजन की नयी आहार नली – 13 महीनों से ट्यूब से भोजन ले रही थी महिला, 7 घंटे चला ऑपरेशन – एम्स के डाॅक्टरों की उपलब्धि, टीम वर्क से मिली सफलता।

2022 की करारी हार पचा नहीं पा रही है कांग्रेस

khabargangakinareki

ब्रेकिंग:-भाजपा कार्यकर्ताओ ने सोमेश्वर में नव नियुक्त मंडल अध्यक्ष लीला बोरा का फूल माला पहनाकर स्वागत किया।

khabargangakinareki

Leave a Comment