Khabar Ganga Kinare Ki
Breaking Newsअल्मोड़ा

ब्रेकिंग:-विधायक प्रमोद नैनवाल ने ग्रामीणों के साथ खेली होली, ग्रामीणों को दी होली की बघाई

रिपोर्ट- गोविन्द रावत

विधायक प्रमोद नैनवाल ने ग्रामीणों के साथ खेली होली, ग्रामीणों को दी होली बघाई

देश भर होली का पर्व सभी लोग बड़े घूमघाम से मनाते हैं। वहीं अल्मोड़ा जिले के रानीखेत विधायक डॉ0 प्रमोद नैनवाल ने रानीखेत विधानसभा क्षेत्र के भतरौजखान, घूराफाट, बिल्लेख आदि गांव का भ्रमण किया।

बिल्लेख पहुंचे पर ग्रामीणों ने नवनिर्वाचित विघायक डॉ0 प्रमोद नैनवाल का जोरदार स्वागत किया। बिल्लेख में आयोजित होली मिलन समारोह में विघायक डॉ0 प्रमोद नैनवाल ने शिरकत की। ग्रामीणों को विघायक प्रमोद नैनवाल गुलाल लगाकर होली की बघाई दी।

विघायक प्रमोद नैनवाल बिल्लेख के सप्रसिद्ध तालेश्वर महादेव मंदिर में पूजा अर्चना कर भगवान के दर्शन किए।

वही डॉ0 प्रमोद नैनवाल ने पूरे क्षेत्रवासियों को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मुझ  पर लोगो ने भरोसा किया है ।

कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिए जाने पर उन्होंने कहा कि पार्टी ने मुझ पर जो भरोसा किया है मुझे रानीखेत से टिकट दिया है वो मेरी काबिलियत से ज्यादा है।

पार्टी मुझे जो आदेश करेगी मैं उसका पालन करूँगा तथा क्षेत्र के विकास के लिए लगातार प्रयास रहूँगा।

Related posts

स्थानीय लोगों व पर्यटकों के साथ पुलिस अच्छा बर्ताव बरतें। डॉ नीलेश भरणे।

khabargangakinareki

सुद्धोवाला देहरादून जेल मे निरूद्ध संगठित_अपराधियो पर टिहरी पुलिस का शिकंजा व हत्या की घटना मे शामिल मुख्य अभियुक्त गिरफ्तार. डीजीपी उत्तराखंड द्वारा शानदार काम करने वाली टिहरी पुलिस को दिया 50000( पचास हजार) रुपए_का नगद_ईनाम।

khabargangakinareki

जनता मिलन कार्यक्रम में दर्ज हुई 80 शिकायतें/अनुरोध पत्र।‘‘ ‘‘शिकायतों की कृत कार्यवाही रिपोर्ट संबंधित को भी उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें-जिलाधिकारी।

khabargangakinareki

Leave a Comment