Khabar Ganga Kinare Ki
Breaking Newsअल्मोड़ाआकस्मिक समाचार

ब्रेकिंग:-लकड़ी से भरा ट्रक पलटा , चालक ने कूद कर बचाई जान

रिपोर्टर – गोविन्द रावत

लकड़ी से भरा ट्रक पलटा , चालक कूद कर बचाई जान

भिकियासैंण – अल्मोड़ा जिले के विकास खंड – भिकियासैंण के बासोट भिकियासैंण मोटर मार्ग पर लकड़ी भरा ट्रक गिल्टे लेकर रामनगर की ओर जा रहा था,  अचानक नैनवालपाली कैनाबाग के समीप कैंटर संख्या यूके 19 सीए 0856 नौरड़ पुल से आधे किलोमीटर दूर जाकर चालक अपना संतुलन खोकर सड़क से नीचे जा गिरा ।

ट्रक में सवार चालक बालम सिंह  ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाने में कामयाब रहा।

बताया गया है कि सड़क धंसने एवं सड़क में गड्ढे होने से कैंटर दुर्घनाग्रस्त हुआ है जहां पर कैंटर गिरा है वहा पर सड़क मार्ग में बड़े – बड़े गड्ढे हैं।

सड़क पर गड्ढे चालक ने गड्ढे बचाने की वजह से कैंटर को दायी ओर दबाया तो बहा पर सड़क धस गई और कैंटर लगभग पचास फ़ीट गहरी खाई में पलट गया चालक बालम ने कूद कर अपनी जान बचाई जिससे चालक को मामुली चोट आईं है।

Related posts

ब्रेकिंग:-ब्रह्मखाल में कल्याण शिविर का आयोजन, शिविर में पहुंचे क्षेत्रीय लोगों ने विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लिया लाभ।

khabargangakinareki

गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। संविधान तभी है, जब स्वाधीनता है, यदि स्वाधीनता न होगी तो, संविधान भी न होगा। दीपक रावत।

khabargangakinareki

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में शुक्रवार को निराश्रित परित्यक्त गोवंश के प्रबन्धन के लिए कांजी हाउस गोशाला शरणालयों की स्थापना हेतु प्रान्तीय अनुश्रवण समिति की बैठक आहूत।

khabargangakinareki

Leave a Comment