Khabar Ganga Kinare Ki
Breaking Newsआध्यात्मिकनैनीताल

ब्रेकिंग:-सरोवर नगरी के नव सांस्कृतिक सत्संग समिति भवन में महिलाऐ व स्कूली बच्चे होली गीत पर जमकर थिरके।

सरोवर नगरी के नव सांस्कृतिक सत्संग समिति भवन में महिलाओं व स्कूली बच्चों ने गाये होली गीत जमकर थिरके।

रिपोर्ट । ललित जोशी ।

नैनीताल सरोवर नगरी व उसके आसपास 19 मार्च को खेली जायेगी रँग वाली होली यानी छलडी
यहाँ बता दें जहां पूरे देश में आज छलडी रंग वाली होली मनाई जा रही है ।

वही सरोवर नगरी नैनीताल व उसके आसपास रंग की होली यानी छलडी कल मनाई जाएगी।

यहाँ नव सांस्कृतिक सत्संग समिति के तत्वावधान में महिलाओं की होली का आयोजन किया गया ।
वही स्कूली बच्चों द्वारा होली गायन नृत्य कर जनता की वाहवाही बटोरी ।
वही महिलाओं , पुरुषों द्वारा कुमाऊनी झोड़े गाकर सबको मंत्र मुग्ध कर दिया।
हारमोनियम में लता रावत ने सहयोग किया तो वही तबले में नवीन बेगाना ने साथ दिया।

होली महोत्सव में भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय, ऐशडेल इंटर कॉलेज एवं ओपन ग्रुप की प्रस्तुतियां काफी सराहनीय रहीं। जबकि महिलाओं ने बैठकी होली में विभिन्न प्रकार की होली गा कर रंग जमाया।
इस मौके पर समिति के सदस्यों ने बताया हर वर्ष समिति द्वारा कार्यक्रम किये जाते रहते हैं।
यहाँ रामलीला मंचन , अखंड रमायण, भागवत गीता के अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम किये जाते हैं।
छोटे छोटे बच्चों द्वारा कुमाऊँ गीतों में भी नृत्य किया।
इस दौरान संस्कृति मंत्रालय द्वारा भी सहयोग दिया गया।
समिति के अध्यक्ष खुशाल सिंह रावत, सचिव पी सी पांडे, वरिष्ठ संरक्षक लक्ष्मण सिंह बिष्ट, पूर्व अध्यक्ष सुरेश कांडपाल आदि के नेतृत्व में प्रतिभागी बच्चों को पुरस्कृत करते हुए सैनिक स्कूल के प्रधानाचार्य विशन मेहता , सी आर एस टी इण्टर कॉलेज के प्रधानाचार्य मनोज पांडे एवं ऐशडेल इण्टर कॉलेज की संगीत शिक्षिका लता रावत को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में मोहन चंद्र जोशी, महेश चंद्र तिवारी, इंद्र सिंह रावत, हिम्मत सिंह, उमेश सनवाल, राजेश जोशी, संतोष पंत, दीपक जोशी, प्रकाश चंद्र जोशी, दिनेश चंद्र जोशी, डाo हिमांशु पांडे, कोषाध्यक्ष विनोद सनवाल, ललित मोहन पांडे, महावीर बिष्ट, विक्की बड़ोला, हेम पांडे, जितेंद्र कुमार पांडे, पंकज वर्मा, चारु पंत, नीरज, विपिन, खेमानंद बुद्धलाकोटि, कमल बिष्ट, रजत पांडे, आदि द्वारा योगदान दिया गया।

संगीत पक्ष में नवीन बेगाना, अजय कुमार, गौरव जोशी, हिम्मत सिंह , अमित शाह, अदिति खुराना, पवन कुमार, नीरज डालाकोटी आदि ने योगदान दिया।

Related posts

ब्रेकिंग:- जगतगुरु स्वामी रामभद्राचार्य जी चौरई जिला छिंदवाड़ा एवम गस्वानी जिला श्योपुर में नौ दिवसीय श्री रामकथा करेंगे।

khabargangakinareki

सूबे के मुख्यमंत्री, श्री पुष्कर सिंह धामी ने किया पुलिस मुख्यालय, उत्तराखण्ड का औचक निरीक्षण ।

khabargangakinareki

बड़ी खबर:-आप के जिलाध्यक्ष राठौर समर्थकों सहित यूकेडी में शामिल

khabargangakinareki

Leave a Comment