Khabar Ganga Kinare Ki
Breaking Newsआकस्मिक समाचारउत्तरकाशीउत्तराखंडराजनीतिक

ब्रेकिंग:- NH-108 गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पहाड़ी से भूस्खलन होने के कारण मार्ग बाधित होने की सूचना।

कल शाम से NH-108 गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग हेल्गूगाड के पास पहाड़ी से भूस्खलन होने के कारण मार्ग बाधित होने की सूचना।

रिपोर्ट:- सुभाष बडोनी।

मौके पर अपर जिलाधिकारी तीर्थपाल सिंह, उपजिलाधिकारी चतर सिंह चौहान, ओसी बीआरओ तथा राजस्व, पुलिस, क्यूआरटी टीम एसडीआरएफ मौजूद है l

सभी यात्री/वाहनों को हीना,भटवाड़ी, गंगनानी, आदि सुरक्षित स्थानों पर रोका गया हैं।

पहाड़ी से लगातार पत्थर गिरने के कारण मार्ग सुचारू करने में दिक्कतें आ रही है ।

जैसे ही पहाड़ी से पत्थर गिरने बन्द हो जायेगें मार्ग को सुचारू कर दिया जायेगा l

जिला प्रशासन द्वारा मार्ग सुचारू न होने तक यात्रा मार्ग पर रूके हुये यात्रियों के लिये उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गंगनानी, झाला, सुखी, मल्ला तथा राजकीय इन्टर कालेज हर्षिल में ठहरने व भोजन की समुचित व्यवस्था की गयी है l

Related posts

सरदार @150 कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर सीडीओ टिहरी ने ली बैठक” “31 अक्टूबर को रन फॉर यूनिटिः डाइजर चौक से सांई चौक बौराड़ी तक।

khabargangakinareki

मुख्यमंत्री Pushkar Singh Dhami ने पार्टी मुख्यालय में दिवंगत BJP नेता Mohan Singh Rawat ‘गांववासी’ को भावभीनी श्रद्धांजलि दी

khabargangakinareki

IMA POP 2023 भारतीय सेना में 343 भारतीय और 29 विदेशी कैडेटों के शामिल होने का प्रतीक है, जिन्हें Sri Lankan

khabargangakinareki

Leave a Comment