Khabar Ganga Kinare Ki
Breaking Newsआकस्मिक समाचारउत्तरकाशीउत्तराखंडदिन की कहानीविशेष कवरस्टोरी

इस यात्रा रूट पर SP ने स्वयं सभाली यातायात व सुरक्षा व्यवस्था की कमान।

इस यात्रा रूट पर SP ने स्वयं सभाली यातायात व सुरक्षा व्यवस्था की कमान।

रिपोर्ट:- सुभाष बडोनी।
बताते चले कि उत्तराखंड में चारधाम यात्रा जोरो पर है।

ऐसे में लाखों की संख्या में दर्शन के लिए तीर्थ यात्रियों ने जहां अपना रेजिस्ट्रेशन करवाया है वही हज़ारों की संख्या में तीर्थ यात्री चारधाम दर्शन के लिए पहुँच रहे है।

उत्तरकाशी जनपद में स्थित यमुनोत्री धाम यात्रा रूट यातायात व पुलिस व्यवस्थाओं को बनाने के लिये स्वयं पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी, अर्पण यदुवंशी* द्वारा यमुनावैली में पहुंचकर यमुनोत्री धाम यात्रा रूट पर यातायात व सुरक्षा की कमान संभाली गयी।

वही पुलिस अधीक्षक स्वयं ट्रैफिक के व्यवस्थित संचालन तथा जाम से निपटने के लिये आधी रात को स्वयं रोड पर उतरकर यातायात व पुलिस व्यवस्थाओं को देख रहे हैं।

बताया जा रहा है कि उनके द्वारा सम्बंधित अधिकारियों व पुलिस जवानों को अलर्ट मोड पर रखकर तीर्थंयात्रियों को सुरक्षित स्थान पर पहुँचाने के भी निर्देश दिये गये हैं।

हमारे सहयोगी से मिल रही जानकारी के अनुसार अभी वह यमुनोत्री हाइवे पर स्यानाचट्टी के पास जाम को क्लियर करवाकर, यात्रियों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचने की क़वायद में स्वयं लगे हैं।

वहीं उनके द्वारा तीर्थ यात्रियों से वार्ता कर धैर्य बंधाया जा रहा है।

बताया जा रहा है कि संकरे व सवेदनशील स्थानों पर यात्रियों की सुविधा तथा सुरक्षा को देखते हुये पुलिस गेट व वन वे सिस्टम से पुलिस यातायात को नियंत्रित कर रही है, जिसके चलते श्रद्धालुओं को थोड़ी बहुत जाम की स्तिथि का भी सामना करना पड़ रहा है।

वहीं जाम में फंसे श्रद्धालुओं के लिये जिला पुलिस प्रशासन द्वारा रसद आदि की लगातार व्यवस्थाएं की जा रही है।

खास रिपोर्ट यमुनावेली क्षेत्र से।

Related posts

ब्रेकिंग:-नैनीताल को प्लास्टिक मुक्त बनाये । धीराज गर्ब्याल।

khabargangakinareki

भिलंगना ब्लॉक के रा०उ०मा० विद्यालय कोठियाडा* में एक दिवसीय आपदा संबंधी/त्वरित राहत-बचाव कार्य एवं जगरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA), टिहरी गढ़वाल द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।

khabargangakinareki

उत्तराखंड टनल हादसा: सुरंग में आ रही आवाजें, डरे हुए हैं मजदूर

khabargangakinareki

Leave a Comment