Khabar Ganga Kinare Ki
Breaking Newsआकस्मिक समाचारउत्तराखंडदिन की कहानीराष्ट्रीयरुद्रप्रयागविशेष कवर

घर से भाग आया था नाबालिक ,पुलिस ने घर से भाग कर आए इस नाबालिग के लिए किया ये काम।

रुद्रप्रयाग पुलिस ने घर से भाग कर आए नाबालिग को परिजनों के सुपुर्द किया

जनपद रुद्रप्रयाग में प्रचलित केदारनाथ धाम यात्रा ड्यूटी में तैनात मुख्य आरक्षी भजनवीर सिंह को ड्यूटी के दौरान एक बालक सोनप्रयाग में सड़क किनारे घूमता मिला शक होने पर उससे पूछताछ की तो बालक ने अपना नाम ऋषभ त्यागी पुत्र ओम दत्त त्यागी निवासी विद्यानगर थाना हापुड़ उत्तर प्रदेश बताया तथा यह भी बताया कि वह घर वालों के डांटने पर घर से भाग कर यहां तक आ गया है।

 

इस बालक से उसके परिजनों के सम्बन्ध में जानकारी करने पर उसने अपने माता-पिता का नाम (श्रीमती मोनिका त्यागी एवं श्री ओम दत्त त्यागी निवासी विद्यानगर थाना हापुड़ उत्तर प्रदेश मोबाइल नंबर 98372 70174) बताया था।

वही बालक द्वारा दी गयी सूचना के आधर पर बालक के परिजनों से सम्पर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि बालक के घर से लापता होने पर उनके द्वारा थाना हापुड़ में गुमशुदगी दर्ज कराई गई है।

 

परिजनों द्वारा बताया कि वे लोग हापुड़ से सोनप्रयाग के लिए आ रहे हैं तब तक बालक को अपने पास रखने का अनुरोध किया गया।

बताया गया है कि  दिनांक *12/05/2024* को उक्त बालक के परिजन कोतवाली सोनप्रयाग पर आए तथा ऋषभ त्यागी (उम्र 16 वर्ष) को सकुशल उसके परिजनों को सुपुर्द किया गया है।

वही इस बालक के परिजनों ने रुद्रप्रयाग पुलिस का आभार प्रकट करते हुए उत्तराखंड पुलिस की सराहना की है।

 

Related posts

बिग ब्रेकिंग:- पेटीएम बैंक के इस काम पर आरबीआई ने रोक लगाई।इस कार्य को तुरंत बंद करने के निर्देश।

khabargangakinareki

High Court के आदेश के बाद सरकार ने Uttarakhand में गैर-सरकारी स्कूलों में शिक्षक भर्ती पर लगी रोक हटा ली

khabargangakinareki

ब्रेकिंग:-सरोवर नगरी समेत जनपद नैनीताल में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गयी हर्षोल्लास के साथ।

khabargangakinareki

Leave a Comment