Khabar Ganga Kinare Ki
Breaking Newsआकस्मिक समाचारउत्तराखंडदिन की कहानीदेहरादूनविशेष कवरस्टोरी

एम्स ऋषिकेश में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ उत्तराखंड यूरोलॉजिकल सोसाइटी का तीसरा वार्षिक सम्मेलन देश-दुनिया से जुटे विशेषज्ञों ने उपचार की नवीनतम तकनीकों से कराया रूबरू।

एम्स ऋषिकेश में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ उत्तराखंड यूरोलॉजिकल सोसाइटी का तीसरा वार्षिक सम्मेलन
देश-दुनिया से जुटे विशेषज्ञों ने उपचार की नवीनतम तकनीकों से कराया रूबरू।

उत्तराखंड यूरोलॉजिकल सोसाइटी का दो दिवसीय तीसरा वार्षिक सम्मेलन एम्स, ऋषिकेश में विधिवत संपन्न हो गया। इस बहुप्रतीक्षित अधिवेशन में भारत सहित अंतरराष्ट्रीय चिकित्सा संस्थानों से प्रतिष्ठित यूरोलॉजिस्ट और विशेषज्ञों ने शिरकत की। सम्मेलन में यूरोलॉजी के विभिन्न उपक्षेत्रों जैसे यूरोलॉजिकल कैंसर, किडनी पथरी, रोबोटिक सर्जरी, महिला मूत्र विकार और पुरुष स्वास्थ्य पर नवीनतम तकनीकों, अनुसंधानों और व्यवहारिक अनुभवों का आदान-प्रदान किया गया।
वार्षिक सम्मेलन के उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि बीएचयू के आयुर्विज्ञान संस्थान के निदेशक प्रो. सत्य नारायण संखवार ने यूरोलॉजी में शोध और क्लिनिकल नवाचार की आवश्यकता पर ज़ोर दिया और इस दिशा में एम्स ऋषिकेश( AIIMS Rishikesh) में किए जा रहे प्रयासों की सराहना की।
एम्स ऋषिकेश की कार्यकारी निदेशक प्रोफेसर (डॉ.) मीनू सिंह ने इस बात पर प्रकाश डाला कि, इस तरह के आयोजन चिकित्सा क्षेत्र को तकनीकी रूप से उन्नत करते हैं और नवाचार व अनुसंधान को बढ़ावा देते हैं। उन्होंने यूरोलॉजी विभाग द्वारा किए जा रहे समर्पित प्रयासों की प्रशंसा की। निदेशक एम्स ने इस अधिवेशन को उच्च गुणवत्ता वाली चिकित्सा सेवाओं की दिशा में एक अहम कदम बताया। साथ ही कहा कि इस तरह के आयोजनों से चिकित्सकों के साथ साथ पेशेंट्स को भी चिकित्सा सेवा में लाभ मिलता है।
आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ. अंकुर मित्तल ने जानकारी दी कि सम्मेलन में विशेषज्ञों द्वारा सेमी-लाइव सर्जिकल डेमोंस्ट्रेशन, शोध प्रस्तुतियां और पैनल चर्चाएं प्रमुख आकर्षण रहे। यह आयोजन यूरोलॉजी में गुणवत्तापूर्ण उपचार और बेहतर रोगी देखभाल की दिशा में एक प्रभावशाली पहल रहा। आयोजन समिति के अध्यक्ष एवं यूरोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ. अंकुर मितल ने बताया कि सम्मेलन में देश विदेश से लगभग 350 से 400 फैकल्टी सदस्यों, चिकित्सकों,यूरो विशेषज्ञों ने शिरकत की।
आयोजन सचिव डॉ. विकास कुमार पंवार ने कहा कि इस अधिवेशन ने यूरोलॉजी के विभिन्न पहलुओं को एक साझा मंच पर लाकर चिकित्सकों और प्रशिक्षुओं को व्यवहारिक अनुभव व नवीन तकनीकों की महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की। यह सम्मेलन उत्तराखंड ही नहीं, बल्कि पूरे देश के चिकित्सा समुदाय के लिए शिक्षा, नवाचार और सेवा के क्षेत्र में एक प्रेरणास्रोत सिद्ध हुआ है। उन्होंने कहा कि इसका समापन इस विश्वास के साथ हुआ कि भविष्य में ऐसे आयोजन यूरोलॉजिकल देखभाल को और बेहतर बनाएंगे तथा रोगियों के जीवन की गुणवत्ता में सकारात्मक परिवर्तन लाएंगे।
सम्मेलन की संरक्षक व संस्थान की डीन एकेडेमिक्स प्रो. जया चतुर्वेदी, चिकित्सा अधीक्षक प्रो. सत्य श्री बलिजा, उत्तराखंड यूरोलॉजिकल सोसाइटी के पदाधिकारी पूर्व अध्यक्ष डॉ. संजय कुमार गोयल, वर्तमान अध्यक्ष डॉ. दरेश डोडमानी, अध्यक्ष निर्वाचित डॉ. हरेंद्र गुप्ता, सचिव डॉ. दीपक गर्ग और कोषाध्यक्ष डॉ. मनीष पांडे ने अधिवेशन को उत्कृष्ट, संगठित और ज्ञानवर्धक बनाने में अहम भूमिका निभाई।
डॉ. दिलीप कुमार ने आयोजन में सक्रिय सहयोग प्रदान किया। वहीं, एम्स ऋषिकेश सहित अन्य संस्थानों के रेजिडेंट डॉक्टरों की उत्साही भागीदारी ने सम्मेलन को प्रभावशाली और सफल बनाया।

इंसेट

विशेषज्ञों के विचार-
1. मूत्राशय कैंसर –
• पेशाब में खून आना (यह अक्सर पहला और प्रमुख संकेत होता है)
• पेशाब करते समय जलन या दर्द
• बार-बार पेशाब आना या पेशाब की धार कमजोर होना
• पेट या पेल्विक क्षेत्र में लगातार दर्द
• बिना कारण वजन घटना या अत्यधिक थकावट
2. किडनी और पथरी से संबंधित संकेत
• कमर या पीठ के एक तरफ तेज दर्द
• परिवार में किसी को पथरी की समस्या रही हो
• उल्टी या मतली के साथ कमर दर्द होना
3. पुरुष स्वास्थ्य
• यौन क्षमता में कमी
• संतान उत्पत्ति में कठिनाई
• थकान, चिड़चिड़ापन
• वृषण में दर्द
4. महिला स्वास्थ्य
• खांसते, छींकते या हंसते समय पेशाब टपकना
• पेल्विक क्षेत्र में भारीपन या खिंचाव जैसा महसूस होना
• बार-बार मूत्र मार्ग संक्रमण (UTI) की शिकायत
यदि उपरोक्त लक्षणों में से कोई भी लक्षण लगातार महसूस हो, तो यूरोलॉजिकल विशेषज्ञ से परामर्श लेना अत्यंत आवश्यक है।

Related posts

उत्तराखंड: कर्नल अजय कोठियाल ने कहा- पूर्व फौजियों के सहयोग से करेंगे राज्य नवनिर्माण, सत्ता में आते ही आप बनाएगी सशक्त भू कानून 

cradmin

Nainital traffic system: High Court ने SSP को पार्किंग योजना पेश करने के निर्देश दिए, होटल मालिकों को निर्धारित पार्किंग के निर्देश दिए।

khabargangakinareki

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला बाल कल्याण समिति की त्रैमासिक बैठक की गई आहूत।

khabargangakinareki

Leave a Comment