Khabar Ganga Kinare Ki
Breaking Newsनैनीताल

फूलदेई:- अब त्योहारों में नही रह गई है रौनक।

स्थान नैनीताल।

अब त्योहारों में नही रह गई है रौनक।

रिपोर्ट । ललित जोशी।

सरोवर नगरी व उसके आसपास फूलदेई पर्व अब केवल औपचारिक तक ही सीमित रह गया।
जो उत्साह आज से लगभग , चालीस वर्ष पूर्व देखा जाता था । वह अब नहीं दिखाई देता है।

कुछ बच्चे सुबह स्कूल जाने से पहले आसपास के घरों में एक थाली में फूल ,गुड़, चावल आदि लेकर फूलदेई छमा देइ जतुक देला ऊतक सही कहते हुए देली में फूल आदि डालते हैं।
जिसके चलते उनको गुड़, चावल, व दक्षिणा दी जाती है।
इस माह के त्योहार का यू भी एक महत्व है उत्तराखंड का राज्य पुष्प बुरांस भी इस समय खिल जाता है।

खेतों में पीली सरसों व फलों के पेड़ों में नये कोपलें आ जाती हैं।
ससुराल में जो महिलाएं हैं उनको भी भिटौली इसी माह दी जाती है।
त्योहार में भी अब वह उत्साह हल्के हल्के ठंडे बस्ते में जाने लग गया है।
यहाँ बता दें किसी भी त्योहार को ले लीजिये कही भी कोई रौनक नही मिलेगी।
फूलदेई की रौनक तो इसलिये भी हल्की हो गयी बच्चों के स्कूल खुले हुए हैं फिर बच्चे इधर उधर जाने से भी कतरा रहे हैं।
ग्राउण्ड जीरो से ललित जोशी की रिपोर्ट।

Related posts

ग्लोबल टाइगर डे पर एम्स ट्रॉमा सेंटर में विशेष कार्यक्रम का आयोजन, वन्य अफसरों, कार्मिकों को दिया ट्रॉमा प्रबंधन का प्रशिक्षण।

khabargangakinareki

यहां SHO ने ली सम्भ्रांत नागरिकों की मीटिंग, बाहरी व्यक्तियों के शत्-प्रतिशत पुलिस सत्यापन करवाने के दिये निर्देश।

khabargangakinareki

विधानसभा निर्वाचन 2022 को सकुशल संपन्न कराए जानेको लेकर पुलिस तथा उड़नदस्ता टीम की संयुक्त कार्यवाही में जब्त की गई 05 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब अभियोग हुआ पंजीकृत।

khabargangakinareki

Leave a Comment