Khabar Ganga Kinare Ki
Breaking Newsनैनीताल

ब्रेकिंग:-मुख्य विकास अधिकारी ने ली अधिकारियों की समीक्षा बैठक।

स्थान । नैनीताल।

मुख्य विकास अधिकारी ने ली अधिकारियों की समीक्षा बैठक।

रिपोर्ट । ललित जोशी।

जनपद नैनीताल के मुख्य विकास अधिकारी डा0 संदीप तिवारी की अध्यक्षता मे विकास भवन सभागार भीमताल में अधिकारीयो की बैठक आयोजित की गई।

बैठक में जिला योजना, राज्य सेक्टर, केन्द्र पोषित, एवं बीस सूत्रीय योजनाओं की सम्बन्धित अधिकारियो से वार्ता की गयी।

उन्होने सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुये कहा कि मार्च से पूर्व उपयोगिता प्रमाण पत्र उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

डॉ तिवारी ने बताया जिला योजना के अन्तर्गत शासन स्तर से स्वीकृत 4906.00 लाख के सापेक्ष विभागों द्वारा 4578.26 धनराशि का व्यय किया गया ।

मुख्य विकास अधिकारी डॉ तिवारी ने कहा जिन विभागों को अतिरिक्त धनराशि वापस करनी है ,उसे शीघ्र से शीघ्र वापस करना सुनिश्चित करें ताकि जरूरतमंद विभागों को धनराशि आवंटित की जा सके।

मुख्य विकास अधिकारी डा0 तिवारी ने कहा कि आगामी 2022-23 की जिला योजना, राज्य सेक्टर, केन्द्र एवं वाहृय सहायतित सेक्टर योजनाओं मे उन्ही कार्यो को प्राथमिकता दी जाए जो कार्य रूके हुये है तथा जो 80 प्रतिशत पूर्ण हो चुके हैं ।

तथा नई योजनायंे अधिकारी जनप्रतिनिधियों से संवाद कर बनायेें।

उन्होने कहा कि जो विभाग डी श्रेणी मे हैं वे ए श्रेणी में आना सुनिश्चित करें और सम्बन्धित कार्यदायी संस्थाओं से समन्वय बनाते हुये कार्यो को समयबद्व गुणवत्ता एवं पारदर्शिता के साथ पूर्ण करना सुनिश्चित करें।

उन्होने सम्बन्धित विभागों को निर्देश दिये है वन विभाग के द्वारा विकास योजनाओं मे जिन मामलों मे आपत्तियां हैं उनका निस्तारण शीघ्र कर लिया जाए। उन्होने सभी विभागों को निर्देश दिये कि सभी विकास योजनायें पूर्ण होने के उपरान्त ई-पोर्टल मे अपलोड करना सुनिश्चित करें।

उन्होने सभी विभागों को निर्देशित किया है कि वर्तमान वित्तीय वर्ष मे जो कार्य पूर्ण हो चुके है अथवा चल रहे है उनकी अधुनान्त प्रगति की रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश समीक्षा के दौरान दिये।
बैठक में जिला विकास अधिकारी गोपाल गिरी,अपर परियोजना निदेशक शिल्पी पंत, जिला अर्थसंख्याधिकारी मुकेश नेगी,सहायक निदेशक डेयरी एनएस डंुगरियाल, ,डीपीआरओ सुरेश सती, महाप्रबन्धक उद्योग विपिन कुमार, मुख्य उद्यान अधिकारी डा0 नरेन्द्र कुमार, वन क्षेत्राधिकारी मुकुल चन्द्र शर्मा, एसीएमओ डा0 रश्मि पंत के अलावा सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Related posts

भिलंगना विकास खण्ड के बालगंगा क्षेत्र में रात को भारी बारिश और भूस्खलन से तोली गांव में दुःखद हादसा।

khabargangakinareki

ब्रेकिंग:-नगर पालिका परिषद नरेंद्र नगर द्वारा वार्ड संख्या 06 बखरियाणा (पुलिस लाइन)को घोषित किया आत्मनिर्भर

khabargangakinareki

भिलंगना ब्लॉक के रा०उ०मा० विद्यालय पिनस्वाड* में एक दिवसीय आपदा संबंधी/त्वरित राहत-बचाव कार्य एवं जगरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA), द्वारा दिया गया प्रशिक्षण।

khabargangakinareki

Leave a Comment