Khabar Ganga Kinare Ki
Breaking Newsआकस्मिक समाचारउत्तराखंडटिहरी गढ़वालविशेष कवरस्टोरी

सरस मेले के अवसर पर सोमवार को पूर्णानन्द स्टेडियम, मुनिकीरेती, टिहरी गढ़वाल में सी.एल.एफ. की आर्थिक गतिविधियों के अवसरों को बढ़ाने हेतु क्रेता-विक्रेता सम्मेलन आयोजित।

सीडीओ टिहरी की उपस्थिति में क्रेता-विक्रेता सम्मेलन संपन्न

सरस मेले के अवसर पर सोमवार को पूर्णानन्द स्टेडियम, मुनिकीरेती, टिहरी गढ़वाल में सी.एल.एफ. की आर्थिक गतिविधियों के अवसरों को बढ़ाने हेतु क्रेता-विक्रेता सम्मेलन आयोजित किया गया है।

इस मौके पर अपने अपने क्षेत्र में विशेष पहचान बना चुके देश के विभिन्न क्षेत्रों से आए लगभग 25 क्रेताओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। उनके द्वारा अपनी अपनी फर्म एवं कार्यों की जानकारी देते हुए उत्पादों की गुणवत्ता, पैकेजिंग, मार्केटिंग को लेकर मार्गदर्शन किया गया।

इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी वरुणा अग्रवाल ने मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग कर देश के विभिन्न क्षेत्रों से आए क्रेताओं का स्वागत करते हुए अपने उत्पादों को प्रदर्शित करने के साथ ही स्थानीय उत्पादों को खरीदने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि इस मंच के माध्यम से यहां के विक्रेताओं का मार्गदर्शन होगा, उनके उत्पादों को बल्क में खरीद के ऑर्डर मिलेंगे तथा यहां के उत्पाद एवं संस्कृति को देश विदेश में पहचान मिलेगी।

सम्मेलन में नोएडा से आए अभिषेक ने बताया कि उनका यू टर्न फॉर नेचर नाम से फर्म है, जिसमें महिलाओं के बनाए प्रोडक्ट की प्रोसेसिंग करते हैं।

उनके द्वारा पिछले 5 वर्ष में महिलाओं की समस्याओं एवं दिक्कतों को देखा और अब उनके साथ समाधान साझा कर रहे हैं। उनके द्वारा उत्पादों के बनने से लेकर मार्केटिंग तक सारी समस्याओं का निदान किया जा रहा है।

भोपाल मध्य प्रदेश से आई आकांक्षा ने बताया कि उनके द्वारा मार्केटिंग लिंक में सहायता की जा रही है।

बताया कि उनके द्वारा उत्तराखंड से शहद खरीदा जा रहा है, जो बहुत ही शुद्ध है। गौरव ने बताया कि उनकी फर्म द्वारा मुख्यतः स्टील डेवलपमेंट पर फोकस किया जा रहा है।

वहीं उन्होंने जिला प्रशासन द्वारा क्रेता- विक्रेताओं हेतु उपलब्ध कराए गए इस मंच के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। इससे उत्तराखंड के उत्पादों को राज्य के बाहर भी पहचान मिलेगी।

शिवम ने बताया कि उनके फार्म द्वारा कृषि के क्षेत्र में नई टेक्नोलॉजी लाने का काम कर रही है, ताकि किसानों के उत्पादन एवं लागत को बढ़ाया जा सके।

इसके साथ ही मिट्टी की जांच, कीट प्रबंधन को लेकर भी कार्य किया जा रहा है, ताकि अच्छी टेक्नोलॉजी के माध्यम से ग्रामीण उत्पादों को ग्लोबल स्टेज तक ले जाया जा सके।

इसके साथ ही छत्तीसगढ़ से जाहनवी शाह ने हर्बल टी, दीपक वनियाल ने मशरूम, बुरांश, बेडू के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों, फलक ने आयुर्वेदिक प्रोडक्ट, धीरेंद्र ने फार्मिंग ऑफ प्लांट, शिखा ने लैवेंडर (एरोमेटिक प्लांट), सचिन ने ग्राम उद्योगों की समस्याओं के समाधान एवं पैकेजिंग को लेकर, पवित्र जोशी ने नेटल एवं हेंप की सप्लाई चैन एवं मैन्युफैक्चरिंग के बारे में तथा रमन शैली ने सभी पहाड़ी उत्पादों को एक जगह पर लाकर बेचने की बात कही ताकि बाहर से आने वाले टूरिस्ट एक न एक उत्पाद अवश्य खरीदें।

इस मौके पर पीडी डीआरडीए पी.एस. चौहान, डीडीओ मो. असलम, बीडीओ नरेंद्रनगर श्रुति वत्स सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।

 

Related posts

चमोली हादसे के जिम्मेवारो पर शिकंजा:-देशभर में चमोली क्षेत्र में एसटीपी पर हुए हादसे के लिए जिम्मेदार कंपनियों की कारगुजारियों के चलते हो सकती है ये कार्यवाही।

khabargangakinareki

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत 12 रूपये सालाना प्रीमियम के साथ 18 से 70 साल के लोगों को किया जायेगा कवर।

khabargangakinareki

Rishikesh News: Rishikesh नगर निगम को मिले 20 कूड़ा वाहन, महापौर Mayor Anita ने हरी झंडी दिखा किया रवाना

khabargangakinareki

Leave a Comment