Khabar Ganga Kinare Ki
Breaking Newsअल्मोड़ाआकस्मिक समाचारउत्तराखंडदिन की कहानीनैनीतालविशेष कवर

100वीं बार रक्तदान कर रविन्द्र महर ने क्षेत्र समेत उत्तराखण्ड का नाम किया रोशन।

स्थान। नैनीताल।
100वीं बार रक्तदान कर रविन्द्र महर ने क्षेत्र समेत उत्तराखण्ड का नाम किया रोशन।
रक्तदान कर किसी का जीवन बच जाये तो इससे बढ़िया जिंदगी में क्या हो सकता है। रविन्द्र महर।
रिपोर्ट। ललित जोशी

नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल के निवासी व टनकपुर के अवकाश प्राप्त रोडबेज कर्मचारी रविन्द्र महर जो कि खेल खिलाड़ी से लेकर सामाजिक कार्यकर्ता है। उन्होंने अपने जीवन काल मे 100 वीं बार रक्तदान कर एक रिकॉर्ड कायम किया है।

रविन्द्र महर ने जिला संवाददाता ललित जोशी को एक भेंट में बताया । उन्होंने कहा यह पुनीत कार्य में 19 78 से रक्तदान करते आ रहा हूँ । आज मेरा 110 वीं बार रक्तदान का रिकॉर्ड कायम हो गया है। और जीती जिंदगी तक रक्तदान करते रहूँगा।
यहाँ बता दें रविन्द्र महर जो नैनीताल के निवासी हैं और एक अच्छे खिलाड़ी भी हैं। टनकपुर रोडबेज से अवकाश प्राप्त कर्मचारी हैं।वह निसहाय, निर्धन परिवार के लोगों को रक्त देकर उनका जीवन बचाने का कार्य करते हैं।
उनका कहना है रक्तदान महादान अगर हमारे रक्त देने से किसी भी व्यक्ति की जान बच जाये तो इससे बेहतर और क्या होगा।
उन्होंने आने वाली पीढ़ी से भी अपील की है रक्तदान कर देश प्रदेश, जिला व नगर का नाम रोशन करो।

उन्होंने कहा अति शीघ्र वह अपना 100 यूनिट रक्तदान का रिकॉर्ड कायम करगें।

इससे पूर्व भी जब उन्होंने निःशुल्क रक्तदान किया तो उनको शासन प्रशासन द्वारा सम्मनित भी किया गया।
वह एक अच्छे खिलाड़ी के रूप में भी जाने जाते हैं।
रक्तदान शिविर में लायंस क्लब के अध्यक्ष अनुराग अग्रवाल, शिविर संयोजक लायन दीपक छतवाल, लायन संजय अग्रवाल, सचिव लायन गौरव अग्रवाल सहित लायन दीपक जैन, लायन वैभव अग्रवाल, लायन नरेश अग्रवाल, लायन आलोक अग्रवाल, लायन अंकित अग्रवाल, लायन विकाश गुप्ता, लायन दीपक शारदा, लायन अर्पित शर्मा, लायन अभिषेक गुप्ता, लायन लेडी सदासा अग्रवाल, लायन लेडी शुभी अग्रवाल, नेहा शारदा तथा नारी शक्ति संस्थान की कल्पना अग्रवाल समेत अनेक गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।

Related posts

यहां हुआ दिल एवं फेफड़े के जलस्फोट (कार्डियक हयदतिड) का सफल ऑपरेशन।

khabargangakinareki

जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट कार्यालय के वीसी कक्ष में खनिज न्यास के अंतर्गत स्वीकृत योजनाओं के संबंध में बैठक की गई आयोजित।

khabargangakinareki

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने सोमवार को जिला सभागार नई टिहरी में जनता मिलन कार्यक्रम के तहत लोगों की समस्याओं को सुना।

khabargangakinareki

Leave a Comment