“राज्य स्तरीय मॉक ड्रिल को लेकर वर्चुअल बैठक संपन्न”
उत्तराखंड राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र देहरादून से बुधवार को समस्त जनपदों के साथ उत्तराखण्ड में भूकंप एवं भूकंप जनित आपदाओं के प्रबंधन हेतु राज्य स्तरीय मॉक ड्रिल को लेकर वर्चुअल बैठक आहूत की गई।
उक्त बैठक में जनपद टिहरी गढ़वाल से जिलाधिकारी के निर्देशन में अपर जिलाधिकारी अवधेश कुमार सिंह द्वारा समस्त संबंधित अधिकारियों के साथ वर्चुअल प्रतिभाग किया गया।
बैठक में मॉक ड्रिल का उद्देश्य, उत्तराखंड में भूकंप एवं भूकंप जनित आपदाओं के दृष्टिगत संवेदनशील संरचना एवं क्षेत्रों की जानकारी दी गई। बताया गया कि 15 नवम्बर को जनपद टिहरी सहित उत्तराखंड के समस्त जनपदों में प्रातः 09:30 बजे से 13:30 बजे तक राज्य स्तरीय मॉक ड्रिल आयोजित किया जाएगा। इससे पूर्व 05 नवंबर तक मॉक साइट चिन्हित करने, 05 नवंबर से 11 नवंबर, 2025 तक जागरूकता, प्रचार प्रसार एवं अधिक से अधिक लोगों के मोबाइल में भूदेव ऐप डाउनलोड की कार्रवाई करने, 12 नवम्बर को टेबल टॉप एक्सर्साइज की कार्रवाई करने को कहा गया।
15 नवम्बर को मॉक ड्रिल तथा 20 नवंबर को यू.एस.डी.एम.ए. को रिपोर्ट उपलब्ध कराने को कहा गया।
इसके साथ ही आपदा प्रबंधन में सभी रेखीय विभागों एवं केंद्रीय एजेंसियो की महत्वपूर्ण भूमिका, घटना प्रतिक्रिया प्रणाली (आई.आर.एस.) की उपयोगिता एवं महत्व, त्वरित प्रतिक्रिया दल (क्यू.आर.टी.) की भूमिका, आपदा बचाओ हेतु जन जागरूकता एवं भूदेव ऐप डाउनलोड हेतु प्रचार प्रसार, जन सूचना एवं अफवाहों के नियंत्रण हेतु उचित कार्रवाई, भूकंप राहत एवं बचाव व्यवस्था प्रबंधन तंत्र क्रियान्वयन के बारे में विस्तार से बताते हुए आवश्यक निर्देश दिए गए।
जनपद से डीडीओ मो. असलम, एसडीएम टिहरी संदीप कुमार, एआरटीओ सतेंद्र राज, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी कुसुम, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी साक्षी शर्मा, डीडीएमओ बृजेश भट्ट, एसडीओ टिहरी वन प्रभाग जे.सी. रमोला सहित स्वास्थ्य, शिक्षा, पुलिस, लोनिवि आदि संबंधित विभागों के अधिकारी वर्चुअल माध्यम से बैठक में उपस्थित रहे।
जिला सूचना अधिकारी
टिहरी गढ़वाल
