Khabar Ganga Kinare Ki
Breaking Newsटिहरी गढ़वाल

04 व्यक्तियों के विरूद्ध गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत किया गया मुकदमा पंजीकृत तथा 10 व्यक्तियों के विरूद्ध 107/116 सी0आर0पी0सी0 के अन्तर्गत की गई निरोधात्मक कार्यवाही।

पिथौरागढ़ पुलिस द्वारा 04 व्यक्तियों के विरूद्ध गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत किया गया मुकदमा पंजीकृत तथा 10 व्यक्तियों के विरूद्ध 107/116 सी0आर0पी0सी0 के अन्तर्गत की गई निरोधात्मक कार्यवाही।

आगामी विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु, आदर्श आचार संहिता दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक महोदय पिथौरागढ़, श्री लोकेश्वर सिंह* के निर्देशन में जनपद पिथौरागढ़ पुलिस द्वारा सघन चैकिंग अभियान चलाते हुए ऐसे व्यक्तियों को चिन्हित किया जा रहा है, जो आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन कर कानून व्यवस्था बाधित कर सकते हैं तथा सक्रिय अपराधी हैं।
ऐसे व्यक्तियों के विरूद्ध निरोधात्मक कार्यवाही की जा रही है । इस क्रम में जनपद पिथौरागढ़ पुलिस द्वारा निम्नलिखित निरोधात्मक कार्यवाही की गयी-

विधान सभा निर्वाचन के दृष्टिगत शान्ति व्यवस्था बाधित करने वाले *10 व्यक्तियों के विरूद्ध धारा 107/116 सी0आर0पी0सी0* के अन्तर्गत निरोधात्मक कार्यवाही कर चालानी रिपोर्ट माननीय न्यायालय परगना मजिस्ट्रेट प्रेषित किया गया ।
इसी क्रम में 04 अभियुक्तों क्रमशः
(1) सोबन सिंह उर्फ कल्ली पुत्र गणेश सिंह निवासी ग्राम डौंडा थाना अस्कोट पिथौरागढ़ उम्र 30 वर्ष (गैंग लीडर)
(2) हरीश सिंह कठायत पुत्र दान सिंह निवासी ग्राम सुनखोली पंतसेरा थाना अस्कोट उम्र 35 वर्ष
(3) चंचल सिंह कठायत पुत्र स्व0 डम्बर सिंह निवासी ग्राम सुनखोली पंतसेरा थाना अस्कोट
(4) मो0 शोएब उर्फ मलिक मोहम्मद निवासी मोहल्ला बूरीनगर थाना बहेड़ी जि0 बरेली उम्र 24 वर्ष द्वारा गैंग बनाकर एक राय होकर अपने अनुचित आर्थिक/ भौतिक लाभ प्राप्त करने के उद्देश्य से मादक पदार्थ शराब/ चरस तथा हत्या जैसे अपराध कर लोक व्यवस्था को अस्त व्यस्त करने पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अस्कोट श्री प्रभात कुमार, द्वारा थाना अस्कोट में उपरोक्त अभियुक्तगणों के विरूद्ध *धारा 2/3 उ0प्र0 गिरोह बन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधि0 1986 के अन्तर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया ।

अभियुक्तगणों का पूर्व आपराधिक इतिहास निम्न है

1-अभियुक्त सोबन सिंह उर्फ कल्ली-(1) FIR NO 12/2012 U/S 60 EX ACT (2) FIR NO 08/2017 U/S 60/72 EX ACT (3) FIR NO 13/2019 U/S 60 EX ACT (4) FIR NO 17/2019 U/S 8/20 NDPS ACT (5) FIR NO 02/2021 U/S 302/34 IPC.

2-अभियुक्त हरीश सिंह कठायत – (1) FIR NO 06/2014 U/S 60 EX ACT (2) FIR NO 02/2021 U/S 302/34 IPC.

3-अभियुक्त चंचल सिंह कठायत-* FIR NO 02/2021 U/S 302/34 IPC

4-अभियुक्त मो0 शोएब उर्फ मलिक -* FIR NO 17/2019 U/S 8/20 NDPS ACT

Related posts

ब्रेकिंग:-राजकीय प्राथमिक विद्यालय मंजखेत में कभी भी गिर सकता है विद्यालय भवन, डर के साये में पढ़ रहे नौनिहाल।

khabargangakinareki

ब्रेकिंग:-नगर पालिका व बिजली विभाग के आपसी लेनदेन का खामियाजा भुगतना पड़ रहा जनता को। अंधेरे में चलने को हैं मजबूर।

khabargangakinareki

दशगी पट्टी के कोटधार में पहाड़ी व्यंजन कख हरची का विमोचन।

khabargangakinareki

Leave a Comment