Khabar Ganga Kinare Ki
Breaking Newsअल्मोड़ा

ब्रेकिंग:-आम आदमी पार्टी प्रत्याशी अमित जोशी ने अपने समर्थकों के साथ डोर टू डोर प्रचार।

रिपोर्ट – गोविन्द रावत

आम आदमी पार्टी प्रत्याशी अमित जोशी ने अपने समर्थकों के साथ डोर टू डोर प्रचार

अल्मोड़ा – अल्मोड़ा में विधानसभा चुनाव संग्राम के बीच आम आदमी पार्टी प्रत्याशी अमित जोशी ने अल्मोड़ा विधानसभा के तल्ला खोल्टा, शक्ति सदन, जल निगम, थपलिया, सुनारीनौला, सरकार की आली में डोर टू डोर जाकर जनसंपर्क किया व लोगों से आम आदमी पार्टी को वोट देने की अपील की।
आम आदमी पार्टी जिला उपाध्यक्ष आनंद सिंह बिष्ट, जिला महासचिव जगमोहन फर्त्याल, आप संरक्षक नंदन लाल शाह के नेतृत्व में अमित जोशी के साथ थपलिया, सरकार की आली, जोशीखोला, खोल्टा,पी डब्लू डी कालोनी, शक्ति सदन, सुनारीनौला, जलनिगम कालोनी, लोअर माल रोड में आप कार्यकर्ता अमित जोशी जिंदाबाद के नारे लगाकर स्वागत किया । आप प्रत्याशी अमित जोशी ने लोगों से दिल्ली की तर्ज उत्तराखंड में विकास करने की बात की। इस बार शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के लिए आम आदमी पार्टी को वोट करें। उन्होंने युवाओं और महिलाओं से अपील की अल्मोड़ा को आईटी हब और टूरिस्ट हब बनाने की बात की।
इस मौके पर आप संरक्षक नंदन लाल शाह, जिला उपाध्यक्ष आनंद सिंह बिष्ट, जिला महामंत्री जगमोहन फर्त्याल, अखिलेश टम्टा, पूर्व छात्रसंघ उपसचिव गोकुल सिंह खनी, मयंक कनवाल, प्रकाश कांडपाल, नवीन आर्या, पूर्व छात्रसंघ कोषाध्यक्ष कल्पित रावत, दिनेश कुमार, सुधीर कुमार, संदीप नयाल, मुमताज, मेहनाज, साहिल, सौरभ, मनीषा, गीता, रवीना, ललिता आप कार्यकर्ता, ग्रामीण मौजूद थे।

Related posts

राजकीय पॉलीटेक्निक बछेलीखाल में द्वितीय चरण के वर्कशॉप भवन के भूमि पूजन एवं शिलान्यास का कार्यक्रम विधि-विधान के साथ मंत्री तकनीकी शिक्षा, वन, भाषा एवं निर्वाचन के द्वारा सम्पन्न किया गया।

khabargangakinareki

ऋषिकेश में इस संस्थान के चतुर्थ दीक्षांत समारोह का आयोजन । राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी ने कहा कि चिकित्सा क्षेत्र केवल एक प्रोफेशन ही नहीं बल्कि यह एक मिशन।

khabargangakinareki

वर्तमान राज्य सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जनपद मुख्यालय में आयोजित किये गये चिकित्सा एवं बहुउद्देशीय शिविर।

khabargangakinareki

Leave a Comment