Khabar Ganga Kinare Ki
Breaking Newsअपराधटिहरी गढ़वाल

थाना घनसाली क्षेत्रान्तर्गत मोबाइल शॉप में हुई चोरी का पुलिस ने किया खुलासा

थाना घनसाली क्षेत्रान्तर्गत मोबाइल शॉप में हुई चोरी का पुलिस ने किया खुलासा।
चोरी के माल सहित अभियुक्त गिरफ्तार।

दिनांक 26/27 जनवरी, 2022 की रात्रि में थाना घनसाली क्षेत्रान्तर्गत घुत्तु बाजार स्थित मोबाईल शॉप अंशु कम्युनिकेशन का शटर तोड़कर फोन व अन्य सामान के चोरी होने के संबंध में दुकान मालिक आशीष सिंह पुत्र जय विजेंद्र सिंह निवासी गवाना तल्ला, पोस्ट घुत्तु, टिहरी गढ़वाल द्वारा थाना घनसाली में अज्ञात के विरुद्ध चोरी का अभियोग पंजीकृत करवाया गया था।

चोरी की घटना का शीघ्र अनावरण करने हेतु नवनीत सिंह भुल्लर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद टिहरी गढ़वाल द्वारा थानाध्यक्ष घनसाली सुखपाल सिंह मान की देखरेख में थाना घनसाली व साइबर क्राइम यूनिट, टिहरी गढ़वाल की एक संयुक्त पुलिस टीम का गठन किया गया।

गठित टीम द्वारा अथक प्रयास, गहन सुरागरसी-पतारसी एवं आधुनिक तकनीक का प्रयोग कर
दिनांक 05.02.2022 की रात्रि घुत्तु पावर प्रोजेक्ट को जाने वाले रास्ते से घटना में शामिल अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी का सामान बरामद किया गया है।

*बरामद माल का विवरण*

1-03 मोबाइल टच स्क्रीन फोन (itel कंपनी A25 )
2- 01 फोन टच स्क्रीन (सैमसंग कम्पनी)
3- 01 कीपैड फोन (लावा कंपनी)
4-04 चार्जर मय डाटा केबल

*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त*

कमल बहादुर शाही पुत्र धन बहादुर शाही निवासी वार्ड नंबर 05 नगरपालिका खाड़ा चक्र, जिला कालीकोट आंचल कणाली, नेपाल (उम्र 23 वर्ष)।

पुलिस टीम

1-उ0नि0 कमल कुमार
2-का0 93 दलजीत सिंह
3-का0 197 महेश कुमार
4-का0 163 अमित राठौर
5-का0 99 सचिन पांडे समस्त थाना घनसाली
एवमं
6-हे0कां0(प्रो0) योगेंद्र सिंह
7-का0 उबेदुल्लाह
8-का0 राकेश
समस्त सी0आई0यू0, जनपद टिहरी गढ़वाल।

Related posts

ब्रेकिंग:-जोखिम न्यूनीकरण एवं क्षमता विकास विषयक कार्यशाला का आयोजन मुख्य मंत्री पुष्कर सिंह धामी जी के वर्चुवल गरिमामय उपस्थिति में।

khabargangakinareki

एल टी कला वर्ग शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया में हुई सुनवाई।जाने पूरा मामला।

khabargangakinareki

ब्रेकिंग:-यूक्रेन में फँसे हल्द्वानी निवासी स्नेह प्रताप, परिजनों ने लगाई मदद की गुहार

khabargangakinareki

Leave a Comment