Khabar Ganga Kinare Ki
Breaking Newsआकस्मिक समाचारउत्तराखंडटिहरी गढ़वालदिन की कहानीविशेष कवरस्टोरी

NDRF की टीम द्वारा स्कूल सेफ्टी कार्यक्रम के अंतर्गत विकासखंड भिलंगना में दिनांक 22.08.2025 को इंटर कॉलेज, मैगाधार घनसाली के दुर्गम छेत्र* में किया गया कार्यक्रम ।

*जनपद आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, टिहरी गढ़वाल।*

NDRF की टीम द्वारा स्कूल सेफ्टी कार्यक्रम के अंतर्गत विकासखंड भिलंगना में दिनांक 22.08.2025 को इंटर कॉलेज, मैगाधार घनसाली के दुर्गम छेत्र* में कार्यक्रम किया गया, जिसमें लगभग 170 छात्र-छात्राओं, अध्यापक-अध्यापिकाओं के द्वारा प्रतिभाग किया गया।

NDRF की टीम द्वारा आपदाओं से बचाव के सम्बन्ध में, प्राथमिक उपचार, CPR, स्टेचर के इंप्रोवाईजेशन तरीके, खोज एवम बचाव में प्रयोग होने वाले विभिन्न उपकरणों की जानकारी दी गई और कार्यक्रम के दोरान NDRF, SDRF टीम के द्वारा संयुक्त रूप से डैमो एवं अभ्यास कराया गया जिसमे अध्यापक श्री द्वारिका प्रसाद कांस्वाल , विद्यार्थियों मे से समिक्षा, कोमल, आरती, सुरज, सछम, कृष , अखिलेश, देवम, शुशील, सोरभ, मंजीत आदि के द्वारा अभ्यास किया गया l

NDRF टीम के कमांडर श्री सुदेश कुमार ड्रॉल कमांडेंट, 15 वी, NDRF के दिशानिर्देश में पूरे उत्तराखंड में इस तरह के प्रोग्राम आयोजित किए जा रहे हैं।

इसी तरह के कार्यक्रम टिहरी जिले में दिनांक 18.08.2025 से 02.09.2025 तक लगभग 15 स्थानो में चलाए जाएंगे।

NDRF की टीम के साथ जनपद आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सहयोग से दिनांक 19.08.25 से 24.08.25 तक विकासखंड घनसाली में तथा दिनांक 26.08.25 से 02.09.25 तक जनपद टिहरी गढ़वाल के विकासखंड चंबा, थौलधार, प्रतापनगर एवं जाखनीधार में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे l

कार्यक्रम में इंस्पेक्टर ओम प्रकाश ठाकुर NDRF टीम के साथ, SDRF टीम घनसाली एवं जनपद आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के मुख्य प्रशिक्षक अनिल सकलानी ने आपदा प्रबंधन विभाग की जानकारी के साथ आपातकालीन टोल फ्री नम्बरों के बारे में बताया।

श्री सौकार सिंह रावत प्रधानाचार्य SSM इंटर कॉलेज मैगाधार द्वारा कहा गया कि NDRF और SDRF की टीम को देख कर बच्चे और अध्यापक बहुत खुश हैं , विद्यालय मे पहली बार यह टीमें आई हैं l

जिसके लिए स्कूल प्रसाशन ने NDRF /SDRF तथा आपदा प्रबंधन टिहरी गढ़वाल का धन्यवाद व्यक्त किया l

जनपद आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, टिहरी गढ़वाल।

Related posts

ब्रेकिंग:-कश्मीर से साईकिल यात्रा पर निकले पद्मश्री डॉ. किरण सेठ ने एम्स ऋषिकेश पहुंचकर मेडिकल के छात्रों से देश की संस्कृति बचाने व संस्कृति के संरक्षण के लिए आगे आने का किया आह्वान।

khabargangakinareki

ब्रेकिंग:-छात्रसंघ चुनाव में आर्यन ग्रुप के यशवर्धन कोहली अध्यक्ष चुने गए, सचिव पद पर एनएसयूआई के सचिन पडियार निर्विरोध निर्वाचित।

khabargangakinareki

 जिला कांग्रेस कार्यालय में नव निर्वाचित जिला पंचायत टिहरी गढ़वाल के माननीय उपाध्यक्ष मान सिंह रौतेला की पहली प्रेस वार्ता ।

khabargangakinareki

Leave a Comment