रिपोर्टर गोविन्द रावत
डीएफओ अल्मोड़ा, भाजपा प्रत्याशी जीना ने मृतिका गडूडी देवी के परिजनों को चेक भेंट किया।
अल्मोडा जिले के विकास खंड सल्ट के कूपी गांव बीते 1 मार्च को टाइगर ने महिला को मौत के घाट उतार दिया था।
मंगलवार को डीएफओ अल्मोड़ा महातिम यादव, सल्ट भाजपा प्रत्याशी महेश जीना ने गडुडी देवी के परिजनों को 2लाख 80 हजार राहत राशि का चेक वितरण किया।
सल्ट भाजपा प्रत्याशी महेश जीना ने पीड़ित परिवार के घर शोक संवेदना व्यक्त की।
डीएफओ अल्मोड़ा महातिम यादव ने वन विभाग की टीम के साथ कूंपी गांव का निरीक्षण, एवं वन विभाग द्वारा लगाये गये पिंजरे का निरीक्षण किया।
वही मीडिया से बातचीत में डीएफओ अल्मोड़ा महातिम यादव ने बताया कि टाइगर की पहचान कर ली गई हैं।
कूंपी गांव में वन विभाग द्वारा टाइगर को पकड़े के लिए पिंजरे लगाए गए तथा टाईगर टू केज की अनुमति सी डब्लू एल डब्लू से अनुमति मिल चुकी है उन्होंने भरोसा दिलाया कि जल्द टाईगर को पकडा जायेगा।
वन कर्मी द्वारा लगातार क्षेत्र में गश्त किया जा रहा है अगले दो, तीन दिन में टाईगर को पकड़ा जायेगा।
टाइगर के डर से कूपी गांव के आसपास के क्षेत्रों में दहशत बना हुआ है तथा ऐसे में लोग अपने घरों में ही कैद है वही लगातार स्कूलों बच्चों को टाइगर का खतरा बना हुआ है।