Khabar Ganga Kinare Ki
Breaking Newsअल्मोड़ाआकस्मिक समाचार

ब्रेकिंग:-डीएफओ अल्मोड़ा एवं भाजपा प्रत्याशी जीना ने मृतिका गडूडी देवी के परिजनों को चेक भेंट किया।

रिपोर्टर गोविन्द रावत

डीएफओ अल्मोड़ा, भाजपा प्रत्याशी जीना ने मृतिका गडूडी देवी के परिजनों को चेक भेंट किया।

अल्मोडा जिले के विकास खंड सल्ट के कूपी गांव बीते 1 मार्च को टाइगर ने महिला को मौत के घाट उतार दिया था।
मंगलवार को डीएफओ अल्मोड़ा महातिम यादव, सल्ट भाजपा प्रत्याशी महेश जीना ने गडुडी देवी के परिजनों को 2लाख 80 हजार राहत राशि का चेक वितरण किया।
सल्ट भाजपा प्रत्याशी महेश जीना ने पीड़ित परिवार के घर शोक संवेदना व्यक्त की।

डीएफओ अल्मोड़ा महातिम यादव ने वन विभाग की टीम के साथ कूंपी गांव का निरीक्षण, एवं वन विभाग द्वारा लगाये गये पिंजरे का निरीक्षण किया।

वही मीडिया से बातचीत में डीएफओ अल्मोड़ा महातिम यादव ने बताया कि टाइगर की पहचान कर ली गई हैं।
कूंपी गांव में वन विभाग द्वारा टाइगर को पकड़े के लिए पिंजरे लगाए गए तथा टाईगर टू केज की अनुमति सी डब्लू एल डब्लू से अनुमति मिल चुकी है उन्होंने भरोसा दिलाया कि जल्द टाईगर को पकडा जायेगा।
वन कर्मी द्वारा लगातार क्षेत्र में गश्त किया जा रहा है अगले दो, तीन दिन में टाईगर को पकड़ा जायेगा।
टाइगर के डर से कूपी गांव के आसपास के क्षेत्रों में दहशत बना हुआ है तथा ऐसे में लोग अपने घरों में ही कैद है वही लगातार स्कूलों बच्चों को टाइगर का खतरा बना हुआ है।

Related posts

ब्रेकिंग:-पहाड़ों से पत्थरों व मलबा आने से भवाली नैनीताल मार्ग बन्द।

khabargangakinareki

ब्रेकिंग:-सूबे के मुख्यमंत्री ने रविवार को करनपुर, देहरादून में यहां सुना प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का 105वाँ संस्करण।

khabargangakinareki

उत्तराखण्ड गो सेवा आयोग के अध्यक्ष राजेन्द्र अंथवाल ने शुक्रवार को यहां क्लेक्ट्रेट सभागार में जनपदीय निराश्रित गोवंश समिति की ली बैठक।

khabargangakinareki

Leave a Comment