Khabar Ganga Kinare Ki
Breaking Newsनैनीताल

ब्रेकिंग:-भाजपा से सरिता आर्या हुई विजयी । गोल्ज्यू ने सुन ली पुकार।

भाजपा से सरिता आर्या हुई विजयी । गोल्ज्यू ने सुन ली पुकार।

रिपोर्ट । ललित जोशी

नैनीताल। जनपद नैनीताल की 58 नैनीताल विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी सरिता आर्य ने कांग्रेस प्रत्याशी संजीव आर्य को हराकर नैनीताल विधानसभा सीट पर कब्जा कर लिया।

भाजपा प्रत्याशी सरिता आर्य ने मतगणना से पहले माँ नयना देवी मंदिर में माँ का आशीर्वाद लिया।

यहाँ बता दें जब कांग्रेस से भाजपा का दामन थामा तो गोलज्यू मन्दिर में जाकर भाजपा के लिए दुआए माँगी।
भाजपा ने सरिता आर्या को टिकट भी दे दिया।जिस पर
भाजपा सरिता आर्या को 31443 वोट जबकि कांग्रेस प्रत्याशी संजीव आर्य को 23525 वोट मिले हैं, दोनों के बीच 7918 मतों से जीत दर्ज की।

सरिता आर्या की भारी मतों से जीत हुई हैं, जिसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर हैं,।
कार्यकर्ताओ ने नगर के मल्लीताल स्थित राम सेवक सभा मे ढोल नगाड़ों की थाप पर नाचते हुए अपनी इस खुशी का इजहार कर रहे हैं। औए भगवा रंग में रगें नजर आए।

Related posts

जागेश्वर विधानसभा में आम आदमी पार्टी प्रत्याशी तारा दत्त पाण्डे ने जागेश्वर विधानसभा के गांव- गांव किया जनसंपर्क।

khabargangakinareki

ब्रेकिंगः-विधायक के क्षेत्र आगमन पर किया रोड शो, ढोल नगाड़ों तथा फूलमाला पहनाकर जोरदार स्वागत।

khabargangakinareki

ब्रेकिंग:-कावड़िए लौटे शिवालय, गौलापार लोकेश्वर महादेव में किया जलाभिषेक

khabargangakinareki

Leave a Comment