हर्षिल-क्यारकुटी ट्रैक को जोड़ने वाला पुल चढ़ा बारिश की भेंट।
रिपोर्ट:- सुभाष बडोनी
उत्तरकाशी जनपद में देर रात हुई मूसलाधार बारिश के कारण हर्षिल और बगोरी गांव के बीच में बहने वाली जालंधरी नदी उफान पर चल रही हैं।
हर्षिल-क्यारकुटी ट्रैक को जोड़ने वाला पुल कल रात्रि को बह गया।
ग्रामीणों का कहना अगर ऐसी बढ़ता रहा जलस्तर तो सेब के बागीचों सहित पर्यटन विभाग के हट्स को हो सकता है बड़ा नुकसान।
नदी के बहाव में बहा पुल क्यारकुटी ट्रैक के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण हैं।
वहीं उत्तरकाशी जनपद की NH 34 की बात करे तो इनकी स्थति भी सही नहीं दिख रही हैं।
हालाँकि प्रशासन NH पर नजर गड़ाए बैठा हैं,NH बंद होते ही प्रशासन इसे खोलने में लगा हुआ हैं।
यातायात बाधित ना हो इसको देखते हुए प्रशासन सचेत हो रखा हैं।