Khabar Ganga Kinare Ki
Breaking Newsआकस्मिक समाचारउत्तराखंडटिहरी गढ़वालदिन की कहानीविशेष कवरस्टोरी

टिहरी-चम्बा संपूर्ण स्वच्छता अभियान ( TeCSSA) का हुआ शुभारंभ’‘ ‘’बेस्ट स्वच्छ वार्ड के सभासद एवं नोडल अधिकारी को किया जाएगा सम्मानित।

’टिहरी-चम्बा संपूर्ण स्वच्छता अभियान ( TeCSSA) का हुआ शुभारंभ’‘

‘’बेस्ट स्वच्छ वार्ड के सभासद एवं नोडल अधिकारी को किया जाएगा सम्मानित’‘

‘’प्रत्येक बुधवार को डीएम एवं नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा किया जाएगा औचक निरीक्षण’‘

‘’जिला समन्वय समिति मासिक रूप करेगी समीक्षा बैठक’‘

सोमवार को जिला सभागार नई टिहरी में ‘टिहरी-चम्बा संपूर्ण स्वच्छता अभियान‘ (TeCSSA) का जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष नई टिहरी मोहन सिंह रावत एवं नगर पालिका परिषद अध्यक्ष चम्बा शोभनी धनोला द्वारा शुभारंभ किया गया।

इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2024-25 में जनपद की विभिन्न नगर पालिकाओं एवं नगर पंचायतों में निराशाजनक रैंकिंग को देखते हुए रैंकिंग में सुधार लाने हेतु जिला प्रशासन टिहरी गढ़वाल द्वारा उक्त स्वच्छता अभियान का निर्णय लिया गया है।

प्रथम चरण में नई टिहरी एवं चम्बा नगर पालिका क्षेत्र में नगर निकायों एवं स्थानीय प्रशासन के सहयोग से अभियान चलाया जाएगा। स्वच्छता अभियान का उद्देश्य नगर पालिका क्षेत्र में वार्डवार सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ करना, नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना, स्वच्छ भारत मिशन के उद्देश्यों की प्राप्ति तथा स्रोत पर कचरे के पृथक्करण करना है।

जिलाधिकारी ने कहा कि स्वच्छ वार्ड के सभासद एवं नोडल अधिकारी का नाम, जिला कार्यालय एवं नगर पालिका कार्यालय में सम्मान स्वरूप प्रदर्शित किया जाएगा तथा प्रमाण पत्र निर्गत किया जाएगा।

संबंधित अपने स्तर से अपनी टीम को सम्मानित करेंगे। स्वच्छ वार्ड सम्मान हेतु एडीएम एवं पीडी डीआरडीए की अध्यक्षता में जिला स्तरीय मूल्यांकन समितियां गठित की गई है, जो प्रत्येक माह निरीक्षण एवं रिपोर्ट के आधार पर स्वच्छ वार्ड का चयन करेंगी।

इसके साथ ही जिला समन्वय समिति की मासिक रूप से समीक्षा बैठक आयोजित की जायेगी तथा प्रत्येक बुधवार को डीएम एवं नगर पालिका अध्यक्षों द्वारा किसी भी वार्ड का औचक निरीक्षण किया जायेगा।

स्वच्छता अभियान को सफल बनाने हेतु जिला स्तरीय अधिकारियों को वार्डवार नोडल प्रभारी अधिकारी नामित किया गया हैं। प्रभारियों द्वारा अपने आवंटित वार्ड में सफाई व्यवस्था, स्रोत पर कचरा पृथक्करण, स्वयंसेवक/सफाई दल गठन एवं कार्ययोजना का क्रियान्वयन किया जाएगा।

इस मौके पर सीडीओ वरुणा अग्रवाल, एडीएम अवधेश कुमार सिंह, एसडीएम प्रतापनगर (आईएएस प्रशिक्षु) स्नेहल कुंवर, सीएमओ श्याम विजय, एसडीएम टिहरी संदीप कुमार, पीडी डीआरडीए पी.एस. चौहान, डीडीओ मो. असलम सहित सभासद, नोडल प्रभारी मौजूद रहे।

 

Related posts

नेशनल पैराग्लाईडिंग एक्यूरेसी चौंपियनशिप 2024 का हर्षाेल्लास के साथ हुआ समापन।’’ ’’प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश के सुशांत ठाकुर ने किया प्रथम स्थान प्राप्त।

khabargangakinareki

सेतु आयोग का खाद्य प्रसंस्करण, उत्पादन की सप्लाई चैन, पर्वतीय क्षेत्रों में आजीविका के साधन बढ़ाकर अर्थव्यवस्था को मजबूत करने पर विशेष ध्यान रहेगा-उपाध्याक्ष सेतु आयोग, उत्तराखण्ड

khabargangakinareki

Uttarakhand: Lok Sabha चुनाव से पहले Cabinet विस्तार की संभावना, इसी महीने बांटे जा सकते हैं दायित्व

khabargangakinareki

Leave a Comment