Khabar Ganga Kinare Ki
Breaking Newsअल्मोड़ाआध्यात्मिक

होली के बाद ईष्ट देवता मंदिर में हुआ भंडारे का आयोजन।

होली के बाद ईष्ट देवता मंदिर में हुआ भंडारे का आयोजन।

*चन्दन सिंह बिष्ट भीमताल /ओखलकांडा

भीमताल/ओखलकांडा
शनिवार को होली की छलेंडी के बाद रविवार को पजैना गांव में ईष्ट देवता के मंदिर में भंडारा का आयोजन किया गया. जिसमें गांव के सभी लोग मौजूद रहे. होली के बाद हर साल भंडारे का आयोजन किया जाता है।

aमंदिर में भंडारे के दिन सभी की सुख समृद्धि के लिए होली का आशीष गीत गाया गया और माता रानी के भजन गाकर होली का समापन किया. वही गांव की महिलाओं ने भी माता रानी के भजन गाकर गांव की सुख समृद्धि के लिए प्रार्थना की गयी।

भंडारे में सूजी, खीर, आलू के गुटके का प्रसाद गांव के लोगों ने ग्रहण किया।

भंडारे में गुरु गोरखनाथ मंदिर के पुजारी सुरेश सिंह बिष्ट ,सोबन सिंह बिष्ट  गांव के सम्मानित लोग जिनमें भीम सिंह बिष्ट ,देवेंद्र गहरवाल, बलवंत सिंह बिष्ट, गोपाल सिंह बिष्ट ,किशन सिंह ,कुंदन सिंह ,किशोर सिंह ,मोहित कुमार ,अनी राम ,गणेश राम , नारायण राम आदि लोग मौजूद रहे.

Related posts

उत्तरखण्ड बोर्ड परीक्षाफल घोषित, हाईस्कूल में टिहरी के छात्र ने तथा बारहवी में हरिद्वार की छात्रा ने मारी बाजी।

khabargangakinareki

एम्स ऋषिकेश की ARCUS 2024 के साथ BLS प्रशिक्षण में अग्रणीय भूमिका: निदेशक एम्स -संस्थान में बेसिक लाईफ सपोर्ट ट्रेनिंग प्रोग्राम शुरू।

khabargangakinareki

लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 मतगणना के दृष्टिगत मतगणना कार्मिकों को प्रथम प्रशिक्षण सम्पन्न। इतने मतगणना कार्मिकों द्वारा लिया गया प्रशिक्षण।

Leave a Comment