Khabar Ganga Kinare Ki
Breaking Newsनैनीताल

ब्रेकिंगः- बड़ा सवाल, हरे पेड़ों पर किसने किया इस तरह का कार्य।

स्थान नैनीताल।
रिपोर्ट । हरे पेड़ों पर किसने करा इस तरह का कार्य।
रिपोर्ट । ललित जोशी।

सरोवर नगरी नैनीताल में हरे पेड़ों को काटने का पूरा इंतजाम किया जा रहा था जिसकी भनक नगर पालिका परिषद के सभासद मनोज साह जगाती को लगी तो उन्होंने वन विभाग के आलाधिकारी को जानकारी दी।
वन विभाग की टीम ने मौका मुआयना किया।
यहाँ बताते चले कि सरोवर नगरी नैनीताल के धामपुर बेंड के पास बिल्डरों द्वारा प्लाट के दौरान कुछ पेड़ प्लाट में आ जाने से पेडों को काटने व सुखाने का पूरा इंतजाम किया गया था।

लेकिन  जहाँ उन लोगों के मंसूबों पर सभासद ने पानी फेर दिया वहीँ वन विभाग के लिए भी प्रश्न चिन्ह लग गया ।

इतने पेड़ एक साथ इस कदर काटने व सुखाने की योजना बनायी गयी।
वही शहर भर में इस बात की चर्चा है कि बिना वन विभाग की मिलीभगत से इस कार्य को अंजाम नही दिया जा सकता है।
अब यह देखना है यह है कि वन विभाग विल्डरों या उन लोगों के ऊपर क्या कार्यवाही करता है । अब यह भविष्य के गर्त में छुपा हुआ है।

ग्राउंड जीरो से ललित जोशी की खास रिपोर्ट

Related posts

नवनर्मित कार्यालय भवन कण्डीसौड़ के प्रांगण में बहुउद्‌देशीय शिविर व पूर्व प्रमुख थौलधार का सम्मान कार्यकम का आयोजन किया गया ।

khabargangakinareki

Miss Universe 2021: ऋषिकेश के योगगुरु अमृत थे हरदम साथ, हरनाज ब्रह्मांड के फलक से तोड़ लायी ताज

cradmin

विश्व अस्थमा दिवस:-अस्थमा शिक्षा सशक्तिकरण” थीम पर जनजागरुकता के उद्देश्य से आयोजित कार्यक्रम में यहां के छात्र, चिकित्सकों व फैकल्टी सदस्यों ने किया प्रतिभाग।

Leave a Comment