Khabar Ganga Kinare Ki
Breaking Newsनैनीताल

ब्रेकिंगः- बड़ा सवाल, हरे पेड़ों पर किसने किया इस तरह का कार्य।

स्थान नैनीताल।
रिपोर्ट । हरे पेड़ों पर किसने करा इस तरह का कार्य।
रिपोर्ट । ललित जोशी।

सरोवर नगरी नैनीताल में हरे पेड़ों को काटने का पूरा इंतजाम किया जा रहा था जिसकी भनक नगर पालिका परिषद के सभासद मनोज साह जगाती को लगी तो उन्होंने वन विभाग के आलाधिकारी को जानकारी दी।
वन विभाग की टीम ने मौका मुआयना किया।
यहाँ बताते चले कि सरोवर नगरी नैनीताल के धामपुर बेंड के पास बिल्डरों द्वारा प्लाट के दौरान कुछ पेड़ प्लाट में आ जाने से पेडों को काटने व सुखाने का पूरा इंतजाम किया गया था।

लेकिन  जहाँ उन लोगों के मंसूबों पर सभासद ने पानी फेर दिया वहीँ वन विभाग के लिए भी प्रश्न चिन्ह लग गया ।

इतने पेड़ एक साथ इस कदर काटने व सुखाने की योजना बनायी गयी।
वही शहर भर में इस बात की चर्चा है कि बिना वन विभाग की मिलीभगत से इस कार्य को अंजाम नही दिया जा सकता है।
अब यह देखना है यह है कि वन विभाग विल्डरों या उन लोगों के ऊपर क्या कार्यवाही करता है । अब यह भविष्य के गर्त में छुपा हुआ है।

ग्राउंड जीरो से ललित जोशी की खास रिपोर्ट

Related posts

जनपद में खाद्य विभाग द्वारा सत्यापन कार्य गतिमान” “06 सितम्बर तक अपात्र राशन कार्ड समर्पित करें – जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल।

khabargangakinareki

मुख्य विकास अधिकारी डाँ अभिषेक त्रिपाठी ने जनपद के विकास खण्ड चम्बा की इन ग्राम पंचायतों का भ्रमण कर ग्रामीणों/ स्वयं सहायता समूह द्वारा उत्पादित उत्पादों की ली जानकारी ।

khabargangakinareki

जनता दरबार:-जनता मिलन कार्यक्रम में हुए 26 शिकायतें/अनुरोध पत्र प्राप्त।

khabargangakinareki

Leave a Comment