Khabar Ganga Kinare Ki
Breaking Newsउत्तरकाशीउत्तराखंड

ब्रेकिंगः-जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में आगामी चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं को लेकर एक आवश्यक बैठक कलेक्ट्रेट स्थित वीसी सभागार में आयोजित

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में आगामी चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं को लेकर एक आवश्यक बैठक कलेक्ट्रेट स्थित वीसी सभागार में आयोजित हुई।

रिपोर्ट:- सुभाष बडोनी।

बैठक में जनपद के विभिन्न जनप्रतिनिधि, श्री पांच मन्दिर गंगोत्री धाम समिति, व्यापार मण्डल उत्तरकाशी, होटल ऐसोसिएशन, टैक्सी यूनियन के पदाधिकारी एवं सम्बन्धित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

जिनके द्वारा यात्रा व्यवस्थाओं को लेकर विभिन्न सुझाव जिलाधिकारी के समक्ष रखे गये।

विधायक सुरेश चौहान ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा यात्रा मार्गों पर आवश्यक स्थानों पर शौचालय व पार्किंग की व्यवस्था की जाय।

उन्होंने यात्रा मार्ग पर जहां अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है वहां पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल की तैनाती, बेहतर स्वास्थ्य सेवा, सफाई व्यवस्था, होटलों व यात्रा मार्गों में अवैध शराब विक्रय पर रोक लगाने, होटलों में रेट लिस्ट लगाये जाने, उत्तरकाशी नगर में स्थानीय लोगों के लिए अलग से पार्किंग व्यवस्था किये जाने सबंधी सुझाव भी रखे ।

वहीं श्री पांच मन्दिर गंगोत्री धाम समिति के सदस्यों ने गंगोत्री में स्थित मुख्य घाट पर सीढ़ियां बनाये जाने, पेयजल व विद्युत की सुचारू व्यवस्था किये जाने, गंगोत्री धाम मन्दिर से मेन मार्केट तक सड़क मरम्मत किये जाने व भैरव घाटी में शौचालय की व्यवस्था किये जाने की मांग जिला प्रशासन से की।

वहीं व्यापार मण्डल के सदस्यों ने फेरीवालों व अन्य संदिग्ध व्यक्तियों का सत्यापन करने की मांग की।

इसके अलावा उपस्थित लोगों को द्वारा यात्रा रूट निर्धारित करने , उत्तरकाशी शहर की साज-सज्जा व सफाई व्यवस्था को लेकर भी सुझाव रखे गये।

वहीं तीर्थ यात्रियों का पंजीकरण व वाह्नों की चैकिंग जगह -जगह करने के बजाय एक ही स्थान पर किये जाने सम्बन्धी सुझाव भी रखे गये।

जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को शीघ्र ही दुरुस्त व पूर्ण करने के निर्देश दिये।

बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष रमेश सेमवाल, उप जिलाधिकारी चतर सिंह चौहान सीमएमओ डा० केएस चौहान, एआरटीओ मुकेश सैनी, जिला पर्यटन अधिकारी राहुल चौबे, श्री पांच मन्दिर गंगोत्री धाग समिति अध्यक्ष हरीश सेमवाल व सचिव सुरेश सेमवाल, अध्यक्ष व्यापार मण्डल उत्तरकाशी रमेश चौहान, अध्यक्ष टैक्सी यूनियन जोशियाड़ा धमेन्द्र सिंह राणा आदि उपस्थित थे।

Related posts

उत्तराखंड: पूर्व मंत्री को ऋषिकेश एम्स में नहीं मिला इलाज, रात 10 बजे छोड़ना पड़ा अस्पताल, नाराज लौटे

cradmin

BJP विधायक Dilip Rawat का परिवहन विभाग के अफसर के साथ हुआ झड़प, वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल।

khabargangakinareki

CM Dhami ने 100 वर्षीय स्वतंत्रता सेनानी Chindrialal Rahi से मुलाकात की, Doon Medical College Hospital में सहायता का आश्वासन दिया

khabargangakinareki

Leave a Comment