Khabar Ganga Kinare Ki
Breaking Newsआकस्मिक समाचारउत्तरकाशीउत्तराखंडदिन की कहानीराजनीतिकविशेष कवरस्टोरी

बाडाहाट उत्तरकाशी में अध्यक्ष पद के लिये भूपेंद्र चौहान ने डोर टू डोर सम्पर्क तेज कर दिया है।

नगर पालिका बाड़ाहाट से भूपेंद्र चौहान ने किया डोर टू डोर सम्पर्क तेज ।

रिपोर्ट:- सुभाष बडोनी उत्तरकाशी.

बाडाहाट उत्तरकाशी में अध्यक्ष पद के लिये भूपेंद्र चौहान ने डोर टू डोर सम्पर्क तेज कर दिया है, 23 तारीख को मतदान होना है।

अब प्रचार प्रसार का समय भी कम होने के कारण अब सभी प्रत्याशी अपनी अपनी तरफ से जोर आजमाइस पर लग चुके है।

निर्दलीय प्रत्यासी के तौर पर भूपेंद्र चौहान को जनता का भी समर्थन देखने को मिल रहा है।

वहीं भूपेंद्र चौहान से पूछा गया की जनता से कैसा रिस्पॉन्स मिल रहा है. चौहान का कहना है की जनता ने मुझे इस चुनाव में उठाया है।
उन्होंने कहा कि जनता ही 23 तारीख को इसका जबाब देगी.चौहान ने विपक्ष को घेरते हुए कहा विपक्ष तोड़ मरोड़ की राजनीती खेलती है तो जनता ही इनको जबाब देगी.

भूपेंद्र चौहान की बात करे तो पूर्व पालिका चेयरमैन भी रह चुके हैं।

2019 के पालिका चुनाव में बतौर निर्दलीय तौर पर दूसरे नंबर में जीत से बहुत कम मतों से पीछे रहे जबकि भाजपा तीसरे नंबर पर रही थी।

वहीं राजनीतिक व् जनता सूत्रों की माने तो भूपेंद्र चौहान के चुनाव लड़ने पर जीतने के आसार अधिक दिख रहे है. अब देखना होगा इस निकाय चुनाव में जीत किसकी होती है।

Related posts

International Space Station: चेन्नई से ही बिना दूरबीन के अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन आप देख सकते है यहाँ जानिए कैसे

khabar1239

ब्रेकिंग:- आप पार्टी को मिल रहा है जगह जगह मतदाताओं का भरोसा।

khabargangakinareki

Uttarakhand नियामक आयोग ने electricity कनेक्शन में देरी के लिए UPCL पर दैनिक जुर्माना लगाया, गैर-अनुपालन के लिए स्वचालित मुआवजा पेश किया।”

khabargangakinareki

Leave a Comment