Khabar Ganga Kinare Ki
Breaking Newsआध्यात्मिकनैनीताल

पुटगांव में हो रहा अखण्ड रमायण, जाने इसकी खासियत।

पुटगांव में हो रहा अखण्ड रमायण।
रिपोर्ट । ललित जोशी।

जनपद नैनीताल के धारी में स्थित पुटगांव देवी मंदिर में अखंड रामायण का आयोजन ग्वेलज्यू मंदिर समिति के सचिव बचीसिंह कुलौरा द्वारा किया गया ।
जिसका शुभारम्भ पुजारी रमेश चन्द्र पनेरू द्वारा पंच ब्राहमण पूजा के साथ किया गया।

इस कार्यक्रम में प्रमुख बात यह रही कि शम्भूदत्त बेलवाल जो आंख से नहीं देखते हैं उन्हें सम्पूर्ण रामायण मौखिक रूप से याद है ।

उनका सहयोग ईश्वर दत्त , त्रिलोचन , पुष्कर, भुवन आदि दे रहे हैं।

रामायण के उपरांत भंडारे का आयोजन किया गया है,
इस कार्यक्रम में उत्तराखण्ड ग्वालसेवा संगठन के संस्थापक अधिवक्ता पंकज कुलौरा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य महेंद्र सिंह जीना, बचीसिंह कुलौरा, धरमसिंह, जगत सिंह धौनी, श्रीमती बिसनी देवी, शंकर सिंह, कमल कुलौरा, दीपा महरा, किरन जीना, दीपक सिंह, कमलेश गरवाल, निशा कुलौरा, जया कुलौरा, सुमन रैक्वाल सहित भक्तजन व पुटगांव के ग्रामीण मौजूद रहे।

Related posts

गंगोत्री और यमुनोत्री धाम आने वाले तीर्थयात्रियों की सुविधा को हेल्पलाइन नम्बर जारी।

यहां सार्वजनिक स्थान पर शराब पीकर कर रहे थे हुड़दंग भारी, पुलिस ने उतार दी खुमारी।अमर्यादित आचरण और हुड़दंग करने वालों के विरुद्ध पुलिस की लगातार चलेगी सख्त कार्यवाही।

khabargangakinareki

AI आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस क्रांति में भारत को ओर मजबूती से कदम बढ़ाना चाहिए। राकेश राणा।

khabargangakinareki

Leave a Comment