Khabar Ganga Kinare Ki
Breaking Newsआकस्मिक समाचारउत्तराखंडटिहरी गढ़वालदिन की कहानीराजनीतिकराष्ट्रीयविशेष कवर

चंद्रेश चौहान ए.सएम.सी और अजय सिंह पी.टी ऐ.के अध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित।

*चंद्रेश चौहान ए.सएम.सी और अजय सिंह पी.टी ऐ.के अध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित* ।

राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज कंडियाल गांव में हुआ पी टी ए का गठन

राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज कंडियाल गांव में विद्यालय प्रबंधन एवं विकास समिति की बैठक समिति के पूर्व अध्यक्ष हुकम सिंह रावत की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें समस्त अध्यापक एवं अभिभावकों ने शिक्षा के उनयन एवं बालक बालिकाओं के शैक्षणिक उनयन तथा उनके विकास पर चर्चा की गई सरकार तथा अन्य स्रोतों से प्राप्त अनुदान राशि का विवरण प्रस्तुत किया गया ।

सर्व समिति से एसएमसी एवं पी टी ए का विधिवत गठन किया गया।

जिसमे अजय सिंह कंडियाल को पी टी ए अध्यक्ष एवम चंद्रेश सिंह चौहान जी को एस एम सी के अध्यक्ष पद एवं सचिव पद पर प्रधानाचार्य आशीष कुमार को निर्विरोध चुना गया ।

बैठक में यशपाल सिंह कंडियाल पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य सुंदरलाल प्रकाश कड़ियाल धनपाल सिंह भगवान सिंह टीकम सिंह,
अध्यापक श्रीमती रानी कुमारी, श्री मोहनलाल, श्रीमती विमला डोगरा ,श्रीमती मीना देवी ,श्रीमती अनीता ,राधा कृष्णा डिमरी सहित बड़ी संख्या में अभिभावक मौजूद थे

Related posts

Uttarakhand : शिक्षा विभाग से बड़ी खबर, 400 शिक्षकों के होने वाले है तबादले

khabargangakinareki

पुलिस लाईन चंबा में किया गया मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन । सराहनीय कार्य करने वाले 22 कार्मिकों को Employee of the Month घोषित कर नगद धनराशि व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर किया गया पुरस्कृत ।

khabargangakinareki

Anupam Kher Kainchi Dham में बाबा नीम करोली महाराज के महत्व की प्रशंसा करते हैं और उन मशहूर हस्तियों की सूची में शामिल हो गए

khabargangakinareki

Leave a Comment