Khabar Ganga Kinare Ki
Breaking Newsआकस्मिक समाचारउत्तराखंडटिहरी गढ़वालदिन की कहानीराजनीतिकराष्ट्रीयविशेष कवर

चंद्रेश चौहान ए.सएम.सी और अजय सिंह पी.टी ऐ.के अध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित।

*चंद्रेश चौहान ए.सएम.सी और अजय सिंह पी.टी ऐ.के अध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित* ।

राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज कंडियाल गांव में हुआ पी टी ए का गठन

राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज कंडियाल गांव में विद्यालय प्रबंधन एवं विकास समिति की बैठक समिति के पूर्व अध्यक्ष हुकम सिंह रावत की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें समस्त अध्यापक एवं अभिभावकों ने शिक्षा के उनयन एवं बालक बालिकाओं के शैक्षणिक उनयन तथा उनके विकास पर चर्चा की गई सरकार तथा अन्य स्रोतों से प्राप्त अनुदान राशि का विवरण प्रस्तुत किया गया ।

सर्व समिति से एसएमसी एवं पी टी ए का विधिवत गठन किया गया।

जिसमे अजय सिंह कंडियाल को पी टी ए अध्यक्ष एवम चंद्रेश सिंह चौहान जी को एस एम सी के अध्यक्ष पद एवं सचिव पद पर प्रधानाचार्य आशीष कुमार को निर्विरोध चुना गया ।

बैठक में यशपाल सिंह कंडियाल पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य सुंदरलाल प्रकाश कड़ियाल धनपाल सिंह भगवान सिंह टीकम सिंह,
अध्यापक श्रीमती रानी कुमारी, श्री मोहनलाल, श्रीमती विमला डोगरा ,श्रीमती मीना देवी ,श्रीमती अनीता ,राधा कृष्णा डिमरी सहित बड़ी संख्या में अभिभावक मौजूद थे

Related posts

लंबी आयु और योग के चलते प्रसिद्ध हुए योगगुरू पद्म श्री स्वामी शिवानंद इन दिनों है उत्तरकाशी प्रवास पर।जाने उनका संदेश।

khabargangakinareki

Uttarakhand में पर्यटन टूर पैकेज की Booking पर GST लाभ, Ease My Trip का प्रस्ताव

khabargangakinareki

रक्षा मंत्री Ajay Bhatt और UP के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने हरिद्वार में स्वामी राजराजेश्वर आश्रम में आशीर्वाद लिया, विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की

khabargangakinareki

Leave a Comment