Khabar Ganga Kinare Ki
Breaking Newsनैनीतालराष्ट्रीय

ब्रेकिंगः-79 एन सी सी के छात्र-छात्राओं द्वारा लिया जा रहा है परीक्षण।

79 एन सी सी के छात्र छात्राओं द्वारा लिया जा रहा है परीक्षण।

रिपोर्ट । ललित जोशी।

नैनीताल। । सरोवर नगरी नैनीताल डी एस बी केम्पस एवं अन्य स्कूल के छात्र छात्राओं द्वारा 79 एन सी सी बटालियन द्वारा एक हफ्ते से कैडेटों को शारीरिक प्रशिक्षण दिया जा रहा है ।
,जिसमें कैडेटों को शारीरिक रूप से स्वस्थ रहने तथा मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है, ।
जिससे भविष्य में दिल्ली में आयोजित होने वाले थल सैनिक कैंप के लिए कड़ी मेहनत व लगन के साथ शिक्षा दीक्षा दी जा रही है।
कैडेटों में बांधा प्रशिक्षण, मैप रीडिंग, फील्ड सिग्नल, दूरी मापन और स्वास्थ्य परीक्षण का अभ्यास कराया जा रहा हैै।जहां एक और कैंप का आयोजित किया जा रहा है वहीं दूसरी ओर आज 79 यूके बटालियन द्वारा घोड़ाखाल सैनिक स्कूल में फायरिंग कैंप का आयोजन किया गया ।
जिसमें कैडेटों को फायरिंग से जुड़ी बहुमूल्य जानकारी प्रदान की गई तथा कैडेटों को शस्त्र प्रशिक्षण तथा फायरिंग करने के गुण सिखाए गए इस कैंप के दौरान सूबेदार महिपाल सीएचएम हेम जोशी वह तकरीबन दो दर्जन कैरेट मौजूद रहे ।
जिसमें सबसे अच्छा प्रदर्शन करते हुए हर्षित जोशी द्वारा 2.5 सेंटीमीटर का ग्रुप व अंडर ऑफिसर द्वारा 3 सेंटीमीटर का ग्रुप तथा चेतन शाह द्वारा 3.5 सेंटीमीटर का ग्रुप सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा वही लड़कियों में आकांक्षा बिष्ट का 3.5 सेंटीमीटर का ग्रुप वैशाली भंडारी 5 सेंटीमीटर का का ग्रुप सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा कैडीटो को देशभक्ति की भावना के लिए प्रोत्साहन का कार्य किया गया देश को अपनी सेवा प्रदान करने के लिए कैडेटो को प्रोत्साहित करा गया।

Related posts

ब्रेकिंग्:-कुमाऊं विश्वविद्यालय शोध अनुभाग में कार्यरत चंद्र पाठक ने अधिवर्षता आयु पूर्ण करने पर अवकाश किया।

khabargangakinareki

आये दिन रात चलती बसों में चोरी करने वाले उच्चकों को पुलिस ने धर दबोचा और पहुँचाया जेल की सलाख़ों के पीछे।

khabargangakinareki

एम्स ऋषिकेश के मेडिकल ऑन्कोलॉजी विभाग और नेटवर्क ऑफ ऑन्कोलॉजी क्लीनिकल ट्रायल इन इंडिया (एनओसीआई) के सयुंक्त तत्वावधान में बाल कैंसर विषय पर जन-जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन।

khabargangakinareki

Leave a Comment