Khabar Ganga Kinare Ki
Breaking Newsअपराधआकस्मिक समाचारटिहरी गढ़वाल

ब्रेकिंग:- नशे की विरुद्ध टिहरी पुलिस की बड़ी कार्यवाही 8 पेटी अवैध अंग्रेज़ी शराब के साथ अभियुक्त वाहन सहित गिरफ्त में।

नशे की विरुद्ध टिहरी पुलिस की बड़ी कार्यवाही 8 पेटी अवैध अंग्रेज़ी शराब के साथ 02 अभियुक्त वाहन सहित गिरफ्त में।

जनपद टिहरी गढवाल में अवैध शराब बिक्री व तस्करी पर अंकुश लगाने की कार्यवाही करने हेतू वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  के आदेशानुसार अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी सदर के निकट प्रवेक्षण मे थाना हिण्डोलाखाल पुलिस द्वारा दिनांक 11-08-22 को चैकिंग के दौरान रात्रि 02:25 बजे चन्द्रबदनी गैस एजेन्सी अंजनीसैणके पास से 02 अभियुक्तों को वाहन संख्या UK07TC-1064 (मैक्स) से 336 पव्वे व 24 अद्धे (कुल 08 पेटी) अवैध अंग्रेज़ी शराब सोलमेट मार्का परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया है।

जिस सम्बन्ध मे उक्त 02 अभियुक्तों के विरुद्ध थाना हिण्डोलाखाल पर आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है।

बरामदगी
1-वाहन संख्या UK07TC-1064 (मैक्स)
2- 336 पव्वे व 24 अद्धे (कुल 08 पेटी) अंग्रेजी शराब कीमती-76800

नाम पता अभियुक्त –

1.उम्मेद सिंह पुत्र श्री बच्चन सिंह निवासी ग्राम गड्डू गाड़ पट्टी व तहसील जाखनीधार जनपद टिहरी गढ़वाल उम्र 32 वर्ष।
2. सत्ते सिंह पुत्र श्री बुलक सिंह निवासी ग्राम कोटी खास पट्टी व तहसील जाखनीधार जनपद टिहरी गढ़वाल उम्र 48 वर्ष।

पुलिस टीम–
1-SI श्री धनंजय चौकी प्रभारी अंजनीसैण।
2. कानि0 सुबोध कोठारी थाना हिण्डोलाखाल टिहरी गढवाल।
3.कानि0 कैलाश चौहान थाना हिंडोलाखाल टिहरी गढ़वाल।
4.कानि0 सतेन्द्र थाना हिण्डोलाखाल टिहरी गढवाल।

Related posts

चारधाम यात्रा पर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं/यात्रियों को यात्रा मार्गों पर ना हो कोई दिक्कत न इसको लेकर जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल लगातार कर रहे मॉनिटरिंग।

गंगोत्री धाम के कपाट बंद होने कि तिथि हुई घोषित।

khabargangakinareki

ब्रेकिंग:- उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मैठाणी और अनेड़ी में चोरों ने किया हाथ साफ़

khabargangakinareki

Leave a Comment