ऑपरेशन मुक्ति अभियान के तहत एएचटीयू उत्तरकाशी/ऑपरेशन मुक्ति टीम द्वारा यमुना वैली में स्कूली छात्र छात्राओं को किया गया जागरूक।
पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड, की पहल पर प्रदेश भर में चलाए जा रहे ऑपरेशन मुक्ति अभियान के तहत, अर्पण यदुवंशी, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के दिशा- निर्देशन में तथा सी0ओ0 उत्तरकाशी /नोडल अधिकारी ऑपरेशन मुक्ति के पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक एएचटीयू उत्तरकाशी के नेतृत्व में ऑपरेशन मुक्ति टीम द्वारा यमुना वैली के राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज पुरोला एवं राजकीय इण्टर कॉलेज पुरोला में छात्र/छात्राओं को बाल श्रम, बाल भिक्षावृत्ति,नशे की बढ़ती प्रवृत्ति, मानव तस्करी, पुलिस डायल 112, चाइल्ड लाइन 1098, उत्तराखण्ड पुलिस एप, साइबर अपराध आदि के बारे में विस्तृत जानकारी देकर जागरूक किया गया।
साथ ही एण्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट,उत्तरकाशी के दूरभाष नम्बर 7579245258 का भी प्रचार प्रसार किया गया। पोस्टर, पम्पलेट चस्पा कर एवं फ्लैक्स बैनर के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया गया।