Khabar Ganga Kinare Ki
Breaking Newsआकस्मिक समाचारउत्तराखंडनैनीतालराजनीतिकविशेष कवर

ब्रेकिंग:-सरोवर नगरी समेत जनपद नैनीताल में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गयी हर्षोल्लास के साथ।

स्थान नैनीताल।

सरोवर नगरी समेत जनपद नैनीताल में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई हर्षोल्लास के साथ।

रिपोर्ट। ललित जोशी।

नैनीताल ।सरोवर नगरी नैनीताल के साथ साथ बापू राष्ट्रपिता महात्मा गॉंधी तथा देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वः श्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती जनपद भर में हर्षोउल्लास के साथ मनायी गई।छोटे छोटे स्कूल के बच्चों ने भी गाँधी की जय जयकारे नारे लगाए। 1,2,3,4 गांधीजी की जय जयकार। जन जन ये जान लिया है। गांधीजी को जान लिया है ।

महात्मा गांधी, लाल बहादुर शास्त्री अमर रहे। जैसे नारों से सरोवर नगरी गूंज उठी।
इस दौरान जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने कलैक्ट्रेट में गॉधी जी व लाल बहादुर शास्त्री के चित्रों का अनवारण कर, उनको श्रद्धा सुमन अर्पित किये।
इसके अलावा शासकीय भवनो पर राष्ट्रीय ध्वज भी फैराया गया तथा आयोजित कार्यक्रमों में राम धुन के गायन के साथ ही राष्ट्रपिता महात्मा गॉंधी तथा लाल बहादुर शास्त्री के व्यक्तित्व एवं उनके द्वारा किये गये कार्यों पर चर्चा की गयी।
जिलाधिकारी ने महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के जीवन तथा उनके द्वारा देश की आजादी में योगदान के बारे में प्रकाश डालते हुए कहा कि हमें उनके सपनों को साकार करने के लिए उनके आदर्शो एवं बताये हुए मार्ग पर चलना चाहिए।
उन्होंने कहा कि गॉधी जी की सिद्धांत सत्य अंहिसा, अन्तोदय आदि न केवल प्रासांगिक है बल्कि भारतीय समाज की एक मजबूत जड़ के रूप में भी स्थापित है, जो हमें उच्च विचारों एवं परस्पर सहयोग की भावना से जीवन यापन करते हुए एक स्वस्थ व मजबूत समाज बनाने के लिए प्रेरित करते है।

उन्होंने कहा कि हमे अपने कार्यों एवं दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा व ईमानदारी से देश व समाज हित में करना चाहिए, यहीं महापुरूषों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
स्कूल के बच्चों द्वारा ऊँचे स्थानों में भी सुबह प्रभातफेरी निकली गई। वही छोटे छोटे बच्चों का भी उत्साह देखने योग्य था।
इसके उपरांत जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल, एसएसपी पंकज भट्ट, एएसपी जगदीश चन्द्र, अपर जिलाधिकारी, शिचरचण द्विवेदी, उपजिलाधिकारी राहुल साह, तहसीलदार नवाजिश खालिद, नगर पालिका अधिशासी अधिकारी अशोक कुमार वर्मा के साथ अन्य अधिकारी, कर्मचारियों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा तल्लीताल डॉठ स्थित गॉधी जी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किये, वहीं प्रातः 6ः30 बजे से मल्लीताल पंत पार्क से तल्लीताल तक स्कूलों के बच्चों द्वारा राम धुन के गायन के साथ प्रभात फेरी भी निकाली गई।

जिला सूचना कार्यालय नैनीताल में अपर जिला सूचना अधिकारी
ने महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री के चित्रों पर श्रद्धा सुमन पुष्प् अर्पित किये।

Related posts

ब्रेकिंग:-प्रधानमंत्री जन औषधि दिवस के अवसर पर ऐम्स ऋषिकेश के जन औषधि केंद्र को उत्तराखंड में जन औषधि की सबसे अधिक दवाओं की बिक्री के लिए प्रथम पुरस्कार से नवाजा गया

khabargangakinareki

जनता मिलन कार्यक्रम कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में हुआ सम्पन्न। इस अवसर पर कुल 09 शिकायतें हुई प्राप्त, जिन्हे सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को समयावधि के भीतर निस्तारण करने के निर्देश।

khabargangakinareki

श्री केदारनाथ धाम आये एक श्रद्धालु का फोन धाम क्षेत्र में कहीं खो गया था,मिला ऐसे।

Leave a Comment