खटलगांव खेल मैदान त्रिस्तरीय खेलकूद क्रीड़ा प्रतियोगिता में सल्ट विधायक महेश जीना ने किया शुभारंभ।
खेलकूद सामग्री के लिए 50 हजार देने की घोषणा की ।
स्याल्दे – अल्मोड़ा जिले के विकास खंड स्याल्दे में गुरुवार को त्रिस्तरीय खेलकूद क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ सल्ट विधायक महेश जीना ने खटलगाव खेल मैदान में आयोजित प्रतियोगिता का किया शुभारंभ ।
ग्रामीणों आयोजकों ने सल्ट विधायक महेश जीना का फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया।
दो दिवसीय त्रिस्तरीय खेलकूद क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन 30 सितम्बर शुक्रवार को होगा और त्रिस्तरीय खेलकूद क्रीड़ा प्रतियोगिता में संकुल विद्यालय चित्तौड़खाल, कुंटेश्वर, स्याल्दे, सराईखेत, देघाट, उदयपुर, नगरकोटिया, गुमटी, मेहरगांव, चचरोटी ने आदि स्थानों छात्र, छात्राओं ने भाग लिया ।
सल्ट विधायक महेश जीना ने विद्यालय द्वारा आयोजकों से आग्रह किया गया भविष्य में कार्यक्रम को बहुत अच्छा किया जाएगा मेरा पूरा सहयोग रहेगा ।
विद्यालयों में भी खेलकूद का कार्यक्रम रखना चाहिए, इस अवसर पर विधायक द्वारा खेलकूद सामग्री के लिए 50 हजार देने की घोषणा की गयी ।
इस मौके पर सल्ट विधायक महेश जीना, कार्यक्रम खेलकूद समन्वयक मंडल संचालक गोकुल मनराल, रमेश तिवारी, सीआरसी भुवन बिष्ट, प्रधान संगठन अध्यक्ष स्याल्दे कुंदन लाल, जिला महामंत्री , सल्ट विधायक निजी सचिव हरिराम आर्य , प्रधान इंदु देवी , प्रेम गिरी गोस्वामी आदि ग्रामीण, छात्र, छात्राओं, शिक्षक मौजूद थे ।