उत्तरकाशी जनपद:-
उत्तरकाशी जनपद के उपला टकनौर में मनाया जा रहा है दो दिवसीय हरदुदा मेला, रात्रि में मनाई जाती है दूध की होली।
खबर उत्तरकाशी जनपद के उपला टकनौर क्षेत्र से है जहां पर दो दिवसीय मेला हरदुदा मनाया जा रहा है।
मां गंगे शीतकालीन प्रवास मुखवा मुखीमट में और धराली मंदिर प्रांगण को फूलों से सजाया गया है ।
वहीँ बबताया जाता है कि जो फूल सोमेश्वर देवता को चढ़ाया जाता है उस फूल के लिए देवता गांव के स्थानीय लोगों को चुनता है।
उस फूल के लिए हिमालय की ऊंची चट्टानों से लाया जाता है उसे फूल को ब्रह्मम कमल कहा जाता है।
हरदुदा मेला दो दिवसीय मनाया जाता है रात्रि के दौरान दूध की होली प्रांगण में मनाई जाती है।
जिससे इस मेले में सभी गांव की महिलाएं सोमेश्वर देवता को दूध चढ़ते हैं और रात्रि के समय रासु से झूमते हैं।
वहीं दोपहर के समय सोमेश्वर देवता की डोली और पशुवा सभी को अपना आशीर्वाद देता है और डांगरियों के ऊपर नंगे पैर चलता है।