Khabar Ganga Kinare Ki
Breaking Newsआकस्मिक समाचारआध्यात्मिकउत्तरकाशीउत्तराखंडखेलदिन की कहानीराजनीतिकराष्ट्रीयविशेष कवरस्टोरी

ब्रेकिंग:-उपला टकनौर में मनाया जा रहा है दो दिवसीय हरदुदा मेला, रात्रि में मनाई जाती है दूध की होली।

उत्तरकाशी जनपद:-
उत्तरकाशी जनपद के उपला टकनौर में मनाया जा रहा है दो दिवसीय हरदुदा मेला, रात्रि में मनाई जाती है दूध की होली।

खबर उत्तरकाशी जनपद के उपला टकनौर क्षेत्र से है जहां पर दो दिवसीय मेला हरदुदा मनाया जा रहा है।

मां गंगे शीतकालीन प्रवास मुखवा मुखीमट में और धराली मंदिर प्रांगण को फूलों से सजाया गया है ।
वहीँ बबताया जाता है कि जो फूल सोमेश्वर देवता को चढ़ाया जाता है उस फूल के लिए देवता गांव के स्थानीय लोगों को चुनता है।

उस फूल के लिए हिमालय की ऊंची चट्टानों से लाया जाता है उसे फूल को ब्रह्मम कमल कहा जाता है।

हरदुदा मेला दो दिवसीय मनाया जाता है रात्रि के दौरान दूध की होली प्रांगण में मनाई जाती है।

जिससे इस मेले में सभी गांव की महिलाएं सोमेश्वर देवता को दूध चढ़ते हैं और रात्रि के समय रासु से झूमते हैं।

वहीं दोपहर के समय सोमेश्वर देवता की डोली और पशुवा सभी को अपना आशीर्वाद देता है और डांगरियों के ऊपर नंगे पैर चलता है।

Related posts

ब्रेकिंग:-इलाज हेतु एम्स ऋषिकेश में भर्ती किए गए उत्तरकाशी बस दुर्घटना के 14 घायलों में 5 यात्रियों की स्थिति गंभीर,ऐम्स दोपहर बुलेटिन।

khabargangakinareki

Kedarnath Dham: VIP दर्शन पर कांग्रेस ने उठाये सवाल

khabar1239

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नई टिहरी के छात्र संघ का 39 दिन तक चला आंदोलन हुआ समाप्त।

khabargangakinareki

Leave a Comment