Khabar Ganga Kinare Ki
Breaking Newsअल्मोड़ाआध्यात्मिकउत्तरकाशीउत्तराखंडखेलटिहरी गढ़वालदिन की कहानीदेहरादूनयू एस नगरराजनीतिकराष्ट्रीयविशेष कवरस्टोरीस्वास्थ्य

ब्रेकिंग:-एम्स ऋषिकेश के डिपार्टमेंट ऑफ एनिस्थिसिया के तत्वावधान में स्पाइन इंडोस्कोपी एंड एडवांस पेन इंटर्वेंशन वर्कशॉप का आयोजन ।

एम्स ऋषिकेश के डिपार्टमेंट ऑफ एनिस्थिसिया के तत्वावधान में स्पाइन इंडोस्कोपी एंड एडवांस पेन इंटर्वेंशन वर्कशॉप का आयोजन किया गया।
जिसमें देशभर से जुटे विशेषज्ञों ने प्रतिभाग किया, इस दौरान उन्होंने व्याख्यानमाला और डैमोस्ट्रेशन के माध्यम से प्रतिभागियों को विषय संबंधी कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी।

डिपार्टमेंट ऑफ एनिस्थिसिया डिविजन ऑफ पेन के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला का संस्थान की कार्यकारी निदेशक प्रोफेसर डॉ. मीनू सिंह ने विधिवत शुभारंभ किया।

इस अवसर पर उन्होंने क्रोनिक पेन व योगा विषय में प्रकाश डाला। कार्यशाला में देश के विभिन्न मेडिकल संस्थानों के पेन विशेषज्ञों ने प्रतिभाग किया।

कार्यशाला की शुरुआत करते हुए एनिस्थिसिया विभाग के वरिष्ठ चिकित्सक डा. वाईएस पयाल ने संबंधित विषय पर प्रकाश डाला। आयोजन समिति के सचिव डा.अजीत कुमार ने प्रतिभागियों को क्रोनिक पेन के बाबत जानकारी दी। पहले दिन केडेवरिक वर्कशॉप में एंडोस्कोपी, डेसेक्टोमी, काइफो प्लास्टी, भाटिब्रो प्लास्टी, इंस्ट्राथिकल ड्रग डिलिवरी सिस्टम एंड न्यूरो मॉड्यूलेशन का प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर विशेषज्ञों ने अनेक तरह के क्रोनिक पेन के विषय पर व्याख्यानमाला प्रस्तुत की, जिनमें इंडियन सोसायटी ऑफ पेन क्लिनिशियन के सचिव डा. अनुराग अग्रवाल ने काइफो प्लास्टी व भाटिब्रो प्लास्टी, डा. रविशंकर ने न्यूरो मॉड्यूलेशन, डा. मनीष राज ने स्पाइन इंडोस्कोपी तथा एम्स दिल्ली के डा. पुनीत खन्ना ने इंस्ट्राथिकल ड्रग डिलिवरी सिस्टम फॉर क्रोनिक पेन मैनेजमेंट विषय पर व्याख्यान दिया।
वर्कशॉप में डा. नीतिका गोयल, डॉ. अंकिता केबी, डॉ. नेहा कटोर, डॉ. समृद्धि नंदा, डॉ. आचका जुबरी आदि विशेषज्ञों ने भी विचार रखे। जबकि दूसरे दिन लाइव डैमोस्ट्रेशन में स्पाइन इंडोस्कोपी का लाइव प्रदर्शन किया गया,जिसमें डॉ. अनुराग अग्रवाल व डॉ. सुशील जायसवाल का विशेष योगदान रहा।
आयोजन सचिव डॉ. अजीत कुमार व डॉ. प्रवीन तलवार ने कार्यशाला में देशभर से कार्यशाला में शिरकत करने वाले विशेषज्ञों का आभार व्यक्त किया।
कार्यशाला में संस्थान के चिकित्सा अधीक्षक प्रो. संजीव कुमार मित्तल व प्रभारी डीन एकेडमिक प्रो. शैलेंद्र हांडू के अलावा बांग्लादेश से डॉ.मोहम्मद नूर आलम, नेपाल से डॉ. जयप्रकाश ठाकुर व अभिषेक कुमार मोडनवाल ने विशेषरूप से प्रतिभाग किया।
आयोजन में एनाटॉमी विभागाध्यक्ष प्रोफेसर ब्रिजेंद्र सिंह, प्रो. कमर आजम, डॉ. रजनीश अरोड़ा, डॉ. गिरीश सिंह, डॉ. मुकेश सिंघला, डा. भास्कर सरकार, डा. सुशील जायसवाल, डॉ. चंद्रशेखर सिंह आदि ने सहयोग प्रदान किया।
इस अवसर पर डिपार्टमेंट ऑफ एनिस्थिसिया के डॉ. अजय कुमार, डॉ. प्रवीन तलवार, डॉ. प्रियंका गुप्ता, डॉ.मृदुल धर के अलावा पेन डीएम के प्रशिक्षु सीनियर रेजिडेंट्स डॉ. गौरव पुरोहित, डॉ. सोनल गोयल, डॉ. आदित्यपाल माहेश्वर, डॉ. वैभव भंडारी, डॉ.शिवम भंडारी, डॉ. शिवम गुप्ता, डॉ. प्रदीप अत्तार, डॉ. अभिलाष साघंकर, डॉ.सुखदेव गुप्ता, डॉ. मनसा कंठा, डॉ. सीरत चिराया, डॉ. श्रीधर आदि मौजूद थे।

Related posts

ब्रेकिंग:-कश्मीर से साईकिल यात्रा पर निकले पद्मश्री डॉ. किरण सेठ ने एम्स ऋषिकेश पहुंचकर मेडिकल के छात्रों से देश की संस्कृति बचाने व संस्कृति के संरक्षण के लिए आगे आने का किया आह्वान।

khabargangakinareki

Redmi Pad SE with 8000mAh Battery Launched Redmi Buds 5A Unveiled

cradmin

पूर्व CM Harish Rawat ने कहा, “Silkyara Tunnel रेस्क्यू बड़ी चुनौती थी, रैट माइनर्स को किया जाएगा सम्मानित।”

khabargangakinareki

Leave a Comment