राजकीय इण्टर कालेज सराईखेत में लगा तहसील दिवस पर ग्रामीणों ने बताया जनसमस्या
स्याल्दे – अल्मोड़ा जिले के विकास खंड स्याल्दे के राजकीय इण्टर कालेज सराईखेत में अपर जिलाधिकारी चन्द्र सिंह मर्तोलिया के नेतृत्व में तहसील दिवस पर का आयोजन किया गया। इस तहसील दिवस में विभिन्न विभागों की लगभग 35 शिकायतें फरियादियों द्वारा दर्ज करायी गयी।
सभी शिकायतों को अपर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों के सम्मुख रखते हुए निस्तारण करने के निर्देश दिये। अपर जिलाधिकारी ने सभी कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों को निर्देश दिये कि उनके विभाग से सम्बन्धित क्षेत्र में जो भी विकास कार्य किये जा रहे है ।
उनके स्थलीय निरीक्षण के दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधियों को अवश्य रूप से सूचित किया जाय। इस तहसील दिवस में अधिकांश शिकायतें पेयजल, समाज कल्याण, सड़क, शिक्षा, कृषि, पशुपालन, बाल विकास, स्वास्थ्य, राजस्व आदि विभागों की रही।
अधिकांश शिकायतों का निस्तारण सम्बन्धित विभागों द्वारा किया गया। इस अवसर पर पंचायती राज विभाग द्वारा 11 परिवार रजिस्ट्रर, 11 पेंशन पत्र, 12 राशनकार्ड, कृषि विभाग द्वारा प्रधानमंत्री सम्मान योजना से सम्बन्धित 27 आवेदन का निस्तारण, पूर्ति विभाग द्वारा 07 समस्याओं का निस्तारण, ग्राम्य विकास विभाग द्वारा 05 बीपीएल, 10 ई0सी0सी0 प्रमाण पत्र निर्गत किये गये। पी0 एम0 जी0 एस0 वाई0 द्वारा 02 शिकायतें का निस्तारण किया गया। उद्यान विभाग द्वारा 10 लोगों को बीज का वितरण व विभागीय योजनाओं की जानकारी दी। बाल विकास विभाग द्वारा 01 मातृ वन्दना फार्म व 01 नन्दा गौरा फार्म प्राप्त हुए। पशुपालन विभाग द्वारा 37 पशुपालकों को दवा वितरित किया गया एवं 25 लोगों को आधार कार्ड बनाये गये।
इस अवसर पर ब्लाॅक प्रमुख स्याल्दे करिश्मा टम्टा, विधायक प्रतिनिधि राजेन्द्र सिंह नेगी, जिला पंचायत सदस्य दर्शन राम आर्य, समाजिक कार्यकर्ता सुनील टम्टा, उप जिलाधिकारी सल्ट गौरव पाण्डे सहित आदि विभागीय अधिकारी मौजूद थे।