Khabar Ganga Kinare Ki
Breaking Newsआकस्मिक समाचारआध्यात्मिकउत्तराखंडटिहरी गढ़वालदिन की कहानीराजनीतिकविशेष कवर

ब्रेकिंग:-राहुल गांधी के समर्थन में विश्व प्रसिद्ध खैट पर्वत पर चढ़े कांग्रेस के नेता एवं कार्यकर्त्ता,पूछे कई सवाल।

*जय भारत सत्याग्रह* *खैट पर्वत* से

राहुल गांधी के समर्थन में विश्व प्रसिद्ध खैट पर्वत पर चढ़े कांग्रेस के नेता कार्यकर्त्ता।

समुद्रतल से 10,500 फ़ीट की ऊंची चोटी जिसे कहा जाता है परियों का देश भी ।

खैट पर्वत पर कांग्रेस पार्टी ने राहुल गांधी जी के समर्थन में और भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ *जय भारत सत्याग्रह* कार्यक्रम के तहत दो दिवसीय (06 एवम 07अप्रैल 2023)सत्याग्रह कार्यक्रम आयोजित किया गया।
सबसे पहले पूजा अर्चना की कर हवन किया गया फिर सत्याग्रह धरने पर बैठे सभी कांग्रेसजन ।
वही जय भारत सत्याग्रह कार्यक्रम के टिहरी जिले के समन्वयक प्रतापनगर के विधायक विक्रम सिंह नेगी और जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राकेश राणा ने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों सस्ती शराब और महंगा राशन, महंगी रसोई गैस, महंगी दवाइयां, महंगी किताबे, महंगी बिजली पानी और गड्ढा युक्त सड़कें भाजपा की देन ह।
खैट पर्वत वही जगह है, जहां से उत्तराखंड पृथक राज्य निर्माण आंदोलनकारीयो ने देश विदेश का ध्यानाकर्षण किया था, और अलग उत्तराखंड राज्य की प्राप्ति हुई थी।

उन्होंने कहा कि हम सभी कांग्रेसजन भी देश का ध्यानाकर्षण करना चाहते है और आज इसी खैट पर्वत में बैठकर प्रधानमंत्री जी को 1100 पोस्टकार्ड पर निम्नाकित सवाल लिख कर भेजे रहे है:

कार्यक्रम रजाखेत ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष श्री मान सिंह रोतेला द्वारा आहूत किया गया।

सवाल जो उठाये गए।

*1: देश का बीस हजार करोड़ जो अदाणी की सेल कंपनियों में लगा है वो किसका है?

2: *प्रधानमंत्री जी आपका और अदाणी का रिश्ता क्या है?

*3:विपक्ष के नेता श्री राहुल गांधी जी पर बदले की भावना से उनकी सदस्यता क्यों निलंबित की गई? जबकि गुजरात के एक नेता को एक आपराधिक मामले में 10साल की सजा हुईं और उसकी सदस्यता अभी तक निलंबित नही हुई?

*4: देश में आपके शासनकाल में इतनी महंगाई क्यो है?

*5: देवभूमि उत्तराखण्ड में शराब सस्ती बच्चों की किताबे, दुध,दही ,राशन बिजली, पानी, रसोई गैस सिलेंडर महंगा क्यों है?

*6: अंकिता भंडारी हत्याकांड में उस वीआईपी का नाम उजागर क्यों नही किया गया, जिसकी चर्चा है और भाजपा/आरएसएस के नेता और उसके पुत्र पुलकित को बचाने में क्यों लगे रहें?
क्यों घटना स्थल रिजोर्ट को भाजपाइयों ने तोड़ कर सबूतों से छेड़ छाड़ की?

*7: बेरोजगार युवाओं पर क्यों लाठी चार्ज किया? क्यों लगातार पेपर लीक होते रहे?

*8: अब तक उतराखंड राज्य में कितने बेरोजगारो को रोजगार दिया गया?

*9: टिहरी बांध के ऊपर से चोबीसो घंटे आवागमन क्यों शुरू नही हुआ? क्यों आपके मंत्री और स्थानीय विधायक ने झूठ बोलकर वाहवाही लूटी?

*10: टिहरी में मेडीकल कॉलेज क्यों नहीं खुला? क्यों अब तक शासनादेश जारी नही हुआ? क्यों आपके नेता झूठ बोल कर जनता को बरगला रहे है?

*11: टिहरी बांध की झील से जिन आशिंक डूब क्षेत्र के ग्रामीणों के घरों में दरारे आ गई है, क्यों नही अभी तक संयुक्त विशेषज्ञ समिति (JEC) अपनी रिपोर्ट दे रही है? किसका दबाव है की दो माह पूर्व इस समिति ने दौरा किया और रिपोट नही दी?

*12: प्रतापनगर फेगवाल समुदाय जिसे कांग्रेस की राज्य सरकार ने यअन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) का दर्जा दिया था, केद्रीय सरकार कब इन्हे केंद्रीय पिछड़ा वर्ग में घोषित कर रही है? चुकीं केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने प्रतापनगर में इसकी घोषणा की थी?

*13: आपके कार्यकाल में गौवंश का सख्त कानून होने के बाद भी भारत सबसे अधिक गौमांस निर्यातक देश कैसे बना?

*14: आपके शासनकाल में अब तक उद्योगपतियों का कितना कर्ज माफ किया गया?

*15: स्विजबैक से काले धन को वापस लाने का क्या हुआ? और अभितक कितना धन वापस आया?

*16: स्विज बैंक में काले धन वालो की सूची का क्या हुआ?

*17: आपके कार्यकाल में स्विजबैंको में विगत नौ वर्षों में 4कुल कितना काला धन जमा हुआ श्वेतपत्र जारी करे.*

*18: आपके प्रधानमंत्री बनते ही यह वादा था कि दाऊद इब्राहिम सरकार बनते ही 50दिन में भारत लाएंगे इस वादे का क्या हुआ?

*19: नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की फाइल सार्वजानिक करने के वादे का क्या हुआ?

*20: नोटबंदी से काला धन कितना वापस आया? और देश को इस इस नोटबंदी से क्या फायदा हुआ?

*21: पुलवामा में शहीद वीर सैनिकों के शहीदी में जो आरडीएक्स प्रयोग हुआ वह कहां से आया था?

विक्रम सिंह नेगी विधायक प्रताप नगर/समन्वयक , शान्ति प्रसाद भट्ट प्रदेश महामंत्री/सह समन्वयक, राकेश राणा जिला अध्यक्ष, मान सिंह रौतेला ब्लॉक अध्यक्ष रजाखेत, जसवीर नेगी ब्लॉक अध्यक्ष बालगंगा, विजय
गुंनसोला पूर्व प्रमुख, आनद सिंह बेलवाल पुर्व अध्यक जिला बार एसोसिएशन टिहरी, जयवीर सिंह रावत सदस्य जिला पंचायत, कुलदीप पंवार पूर्व कनिष्ठ प्रमुख,मुरारीलाल खंडवाल पीसीसी, सबल सिंह राणा पीसीसी, आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहें।

Related posts

ब्रेकिंग:-पौराणिक माघ मेला (बड़ाहाट का थोलु ) 14 जनवरी से मकरसंक्रांति के महा पर्व से देवी देवताओं के सानिध्य में की जाती है शुरुवात।

khabargangakinareki

ब्रेकिंग:-टिका भाजपा और कांग्रेस को कर रहे फीका,निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मैदान में है टिका प्रसाद मैखुरी ।

khabargangakinareki

CM Dhami एक सेवक की भूमिका अपनाते हैं, घने सुरई रेंज के जंगलों में बाबा भारमल के मंदिर तक 14 किमी की यात्रा करते

khabargangakinareki

Leave a Comment